पहलगाम हमले पर पाक PM का विवादित बयान, भारत पर लगाया शांति भंग करने का आरोप

पाकिस्तान प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए भारत पर अराकरण, लापरवाही और जान बुझ कर शत्रुता के पैदा करने का आरोप लगाया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Pak PM Shehbaz Sharif: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुआ आतंकी हमला क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ाने वाला साबित हो रहा है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने इस हमले को "दुर्भाग्यपूर्ण" करार देते हुए भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि भारत इस घटना का इस्तेमाल क्षेत्र में शांति को भंग करने के लिए कर रहा है, जिससे दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों में और जटिलता बढ़ सकती है. पाकिस्तान के इस बयान ने न केवल कूटनीतिक हलकों में हलचल मचाई है, बल्कि क्षेत्रीय शांति और स्थिरता पर भी सवाल खड़े कर दिया है.

पाकिस्तान का विवादित बयान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "पहलगाम हमला दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन भारत ने इसका इस्तेमाल शांति भंग करने के लिए किया." साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत इस तरह की घटनाओं को अपने राजनीतिक और कूटनीतिक हितों के लिए उपयोग करता है. यह बयान भारत-पाकिस्तान संबंधों में पहले से मौजूद अविश्वास को और गहरा सकता है.

भारत की प्रतिक्रिया

भारत ने पाकिस्तान के इस बयान को पूरी तरह से गलत ठहराते हुए इसे आधारहीन और गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान का इतिहास जगजाहिर है और इस तरह के बयान देना मतलब केवल सच्चाई से ध्यान भटकाने की कोशिश हैं. भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होनें की अपील की है.

क्षेत्रीय शांति पर प्रभाव

पाकिस्तान के इस बयान ने दक्षिण एशिया में शांति और स्थिरता को जटिल बना दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के बयान दोनों देशों के बीच विश्वास की कमी को और बढ़ाते हैं. जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने के लिए दोनों पक्षों को संयम और आपसी संवाद की जरूरत है.

calender
05 July 2025, 03:22 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag