Saudi Arab के सामने Pakistan ने जोड़े हाथ, Hajj कोटे को लेकर लगाई कैसी गुहार
पाकिस्तान ने 2025 के हज कोटे को लेकर सऊदी अरब से खास अपील की है. प्राइवेट हज कोटे को मंजूरी न मिलने से वहां के हजारों बुजुर्ग प्रभावित हुए हैं. यह मामला धार्मिक और राजनीतिक रूप से काफी संवेदनशील माना जा रहा है.
पाकिस्तान ने सऊदी अरब के सामने हाथ जोड़कर 2025 के हज कोटे को लेकर गंभीर अपील की है. हाल ही में भारत से मिले सियासी झटके के बाद अब सऊदी सरकार ने भी पाकिस्तान के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं. खासतौर पर, प्राइवेट हज कोटे को मंजूरी न मिलने से पाकिस्तान के हजारों बुजुर्ग तीर्थयात्रियों की उम्मीदें धुंधली हो गई हैं. हज एक संवेदनशील धार्मिक विषय होने के कारण पाकिस्तान की यह गुहार अंतरराष्ट्रीय मंच पर काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इस अपील के जरिए पाकिस्तान सऊदी अरब से अपना कोटा बढ़ाने या मंजूर करने की उम्मीद कर रहा है ताकि उसके नागरिक 2025 में हज की पवित्र यात्रा कर सकें. यह मसला पाकिस्तान के लिए न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक और राजनीतिक दृष्टिकोण से भी बड़ा है, क्योंकि हज कोटे की कमी ने वहां के कई बुजुर्गों को चिंतित कर दिया है.


