पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने नकली पिज्जा हट का किया उद्घाटन, कुछ ही घंटों में खुली पोल
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में जिस पिज्जा हट आउटलेट का उद्घाटन किया, उसे कंपनी ने अनधिकृत बताते हुए उससे पल्ला झाड़ लिया. खुलासे के बाद मंत्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और बिना पुष्टि उद्घाटन को लेकर सवाल खड़े हो गए.

पाकिस्तान में रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक पिज्जा हट आउटलेट का उद्घाटन किया. बाद में खुद कंपनी ने उसे अनधिकृत घोषित कर दिया. पूरे आत्मविश्वास के साथ रिबन काटते हुए मंत्री की तस्वीरें कैमरों में कैद हुईं, लेकिन कुछ ही घंटों बाद यह कार्यक्रम चर्चा और शर्मिंदगी का विषय बन गया.
पिज्जा हट का बयान
मंगलवार को ख्वाजा आसिफ ने सियालकोट में पिज्जा हट के नाम से खुले एक नए रेस्टोरेंट का औपचारिक उद्घाटन किया. समारोह पूरी तरह किसी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के लॉन्च जैसा दिखाई दे रहा था. आउटलेट पर पिज्जा हट की पारंपरिक लाल छत वाली ब्रांडिंग, लोगो और डिजाइन मौजूद था, जिससे आम लोगों को यह एक अधिकृत फ्रेंचाइजी लग रही थी. लेकिन कार्यक्रम के कुछ समय बाद ही पिज्जा हट पाकिस्तान ने साफ कर दिया कि इस आउटलेट से उसका कोई लेना-देना नहीं है.
पिज्जा हट पाकिस्तान ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि सियालकोट छावनी क्षेत्र में पिज्जा हट के नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल करते हुए एक अनधिकृत आउटलेट खोला गया है. कंपनी ने स्पष्ट शब्दों में बताया कि इस रेस्टोरेंट का न तो पिज्जा हट पाकिस्तान से और न ही उसकी मूल कंपनी यम! ब्रांड्स से कोई कानूनी या व्यावसायिक संबंध है.
Pakistan’s Defence Minister, Khawaja Asif, inaugurated a fake Pizza Hut outlet. LMAO. what is this country even about? 😭👌🏻 pic.twitter.com/MWbYJWypyc
— Hoehuke (@hoehuke) January 20, 2026
कंपनी के अनुसार, यह आउटलेट पिज्जा हट इंटरनेशनल के मानकों पर भी खरा नहीं उतरता. बयान में कहा गया कि यह रेस्टोरेंट ब्रांड द्वारा तय की गई रेसिपी, गुणवत्ता नियंत्रण, खाद्य सुरक्षा नियमों और संचालन प्रक्रियाओं का पालन नहीं करता. साथ ही पिज्जा हट पाकिस्तान ने यह भी बताया कि उसने अपने ट्रेडमार्क के दुरुपयोग को रोकने के लिए संबंधित सरकारी अधिकारियों के समक्ष औपचारिक शिकायत दर्ज करा दी है, ताकि इस मामले में तुरंत कार्रवाई की जा सके.
उद्घाटन से जुड़ी तस्वीरें तेजी से वायरल
इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर ख्वाजा आसिफ की उद्घाटन से जुड़ी तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं. यूजर्स ने इस घटना को लेकर मजाक, मीम्स और तीखी टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं. कई लोगों ने सवाल उठाया कि एक वरिष्ठ संघीय मंत्री ने किसी व्यावसायिक प्रतिष्ठान की प्रामाणिकता की पुष्टि किए बिना उसका उद्घाटन कैसे कर दिया.
ऑनलाइन यूजर्स ने यह भी इंगित किया कि सियालकोट का यह आउटलेट पिज्जा हट पाकिस्तान की आधिकारिक स्टोर सूची में शामिल नहीं था. कंपनी के मुताबिक, फिलहाल पाकिस्तान में पिज्जा हट के कुल 16 अधिकृत स्टोर हैं, जिनमें से 14 लाहौर और दो इस्लामाबाद में स्थित हैं. सियालकोट इनमें शामिल नहीं है. अंत में कंपनी ने ग्राहकों से अपील की कि वे किसी भी आउटलेट की पुष्टि केवल आधिकारिक चैनलों के जरिए ही करें.


