पाकिस्तान को चीन से झटका, डिप्टी PM इशाक डार के स्वागत में नहीं दिखा सम्मान
पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री इशाक डार के तीन दिवसीय चीन दौरे की शुरुआत से ही रिश्तों में आई खटास साफ नजर आई. बीजिंग एयरपोर्ट पर उनका स्वागत बेहद ठंडा रहा न कोई रेड कार्पेट, न ही कोई सीनियर चीनी अधिकारी नजर आया. 'आयरन ब्रदर' कहे जाने वाले चीन का यह रवैया पाकिस्तान की विदेश नीति के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
पाकिस्तान और चीन को अक्सर ‘आयरन ब्रदर्स’ कहा जाता है, लेकिन हाल के घटनाक्रमों ने इन रिश्तों में खटास के संकेत दे दिए हैं. पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार तीन दिन के दौरे पर चीन पहुंचे, लेकिन उनके स्वागत में चीन की बेरुखी ने सभी को चौंका दिया. अब इसे पाकिस्तान की डगमगाती विदेश नीति और वैश्विक मंच पर घटती साख से जोड़कर देखा जा रहा है.