'हम रिश्वत के लिए बदनाम होते हैं, लेकिन अमेरिकी नेता खुलेआम...', पाकिस्तान के रक्षामंत्री का अजीबोगरीब बयान
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका और इजराइल पर रिश्वतखोरी को लेकर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पाकिस्तान को भ्रष्टाचार के नाम पर बदनाम किया जा रहा है.

Pakistan's Khawaja Asif: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. वहीं, हाल ही में उन्होंने एक ऐसा चौंकाने वाला बयान दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. ख्वाजा आसिफ ने अमेरिका और इजराइल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पाकिस्तान को भ्रष्टाचार के नाम पर बदनाम किया जा रहा है, जबकि अमेरिकी नेता खुलेआम इजराइल से रिश्वत लेते हैं.
एक इंटरव्यू में आसिफ ने ये बयान दिया और कहा कि अगर उन्हें रिश्वत लेनी होगी तो वे इसे 'किसी बैकरूम में' करेंगे, ना कि खुलेआम. उनका ये बयान ऐसे समय आया है जब पाकिस्तान में भ्रष्टाचार और काले धन के मामलों पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.
पाकिस्तान को बदनाम करने का आरोप
रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान की छवि को जानबूझकर भ्रष्टाचार के नाम पर धूमिल किया जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि अमेरिका ने राजनीतिक फंडिंग के नाम पर रिश्वतखोरी को संस्थागत रूप दे दिया है, जबकि पाकिस्तान पर लगातार उंगलियां उठाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि हमें रिश्वत लेने के लिए बदनाम किया जा रहा है. अमेरिकी राजनेता खुलेआम इजराइल से रिश्वत लेते हैं. अगर मुझे रिश्वत लेनी ही है, तो मैं कहीं बैकरूम में जाकर लूंगा.
काले धन को लेकर पुराने आरोप
यह पहली बार नहीं है जब आसिफ ने भ्रष्टाचार और काले धन को लेकर सनसनीखेज बयान दिया हो. अगस्त में उन्होंने दावा किया था कि पाकिस्तान के आधे से ज्यादा शीर्ष राजनयिक काले धन का इस्तेमाल कर पुर्तगाल जा रहे हैं. एक्स (पूर्व ट्विटर) पर किए गए पोस्ट में आसिफ ने लिखा था कि वरिष्ठ नौकरशाह पाकिस्तान से ब्लैक मनी विदेश भेज रहे हैं. उन्होंने विशेष रूप से पूर्व पंजाब मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार से जुड़े अधिकारियों को निशाने पर लिया था.
इजराइल और भ्रष्टाचार का संदर्भ
ख्वाजा आसिफ का यह बयान ऐसे समय आया है जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भ्रष्टाचार के मुकदमे का सामना कर रहे हैं. 2019 में दर्ज मामलों में उन पर रिश्वतखोरी, धोखाधड़ी और विश्वासघात के आरोप लगे थे. उस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नेतन्याहू का बचाव करते हुए इन मामलों को 'witch hunt' बताया था.


