score Card

ट्रेन हाईजैक के बाद टुकड़ों में बिखर जाएगा पाकिस्तान... BLA की बड़ी साजिश!

पाकिस्तान में BLA द्वारा ट्रेन हाईजैक के बाद स्थिति गंभीर हो गई है, जिसमें सरकार और सेना के खिलाफ विद्रोह बढ़ रहा है. BLA ने अपनी मांगों को लेकर शहबाज सरकार को चेतावनी दी थी और ऑपरेशन के दौरान 200 से ज्यादा लोग मारे गए. बता दें कि BLA ने बलूच नेताओं की रिहाई और चीन को बलूचिस्तान से बाहर करने की मांग की थी.

पाकिस्तान में इन दिनों गृहयुद्ध जैसी स्थिति बनती जा रही है. BLA ने जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक किया और शहबाज सरकार से अपनी मांगें रखीं, तभी से पाकिस्तान में माहौल तनावपूर्ण है. इस घटना के बाद पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा हालात और भी बिगड़ गए हैं. BLA ने पहले ही शहबाज सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो वे देश की एकता को खत्म कर देंगे. इसके बावजूद, पाकिस्तान की सरकार ने सेना को ऑपरेशन करने की छूट दी, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए.

BLA की डिमांड और पाकिस्तान की जिद

ट्रेन हाईजैक करने के बाद BLA ने सरकार के सामने दो प्रमुख मांगें रखीं. पहली मांग- 48 घंटों के अंदर बलूच नेताओं को रिहा किया जाए और दूसरी मांग- चीन को बलूचिस्तान से बाहर किया जाए. इस दौरान, BLA ने चेतावनी दी थी कि अगर सरकार ने सेना को ऑपरेशन करने की छूट दी, तो वे बंधक बने यात्रियों को मार डालेंगे. हालांकि, पाकिस्तान की एसएसजी कमांडोज ने ऑपरेशन चलाकर बंधकों को छुड़ाया. इसके साथ ही दावा किया कि BLA के सभी लड़ाके मारे गए. लेकिन सेना द्वारा चलाया गचया इस ऑपरेशन में करीब 200 लोगों की जान चली गई.

सिंध तक अलगाववाद की लहर!

विशेषज्ञों की मानें तो, पाकिस्तान में अलगाववाद की लहर अब बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनखा से आगे बढ़कर सिंध तक पहुंच सकती है. BLA और सिंधदेश रिवोल्यूनशनरी आर्मी (SRA) के बीच गठबंधन की संभावना ने पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा और चुनौतीपुर्ण बना दिया हैं. अगर ये गठबंधन मजबूत हुआ, तो पाकिस्तान के लिए ये चिंता का विषय हो जाएगा. साथ ही, चीन के निवेश पर भी इसका असर पड़ सकता है.

नेशनल आर्मी ऑफ बलूचिस्तान और सिंध का विद्रोह

ट्रेन हाईजैक से पहले, BLA ने बलूचिस्तान लिबरेशन फ्रंट (BLF) और बलूच रिपब्लिकन गार्ड्स (BRG) के साथ मिलकर एक नए गठबंधन सेना का ऐलान किया था, जिसे 'नेशनल आर्मी ऑफ बलूचिस्तान' नाम दिया गया. अब खबरें हैं कि इस सेना में सिंध की विद्रोही सेना सिंधदेश रिवोल्यूशनरी आर्मी (SRA) भी शामिल हो सकती है. 

पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा?

अफगानिस्तान में तालिबान के समर्थन से BLA और TTP (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) के बीच समझौता हुआ है, जिससे पाकिस्तान के सुरक्षाबलों पर हमले बढ़ गए हैं. हाल ही में खैबर पख्तूनखा के दक्षिणी वजीरिस्तान में एक मस्जिद पर हमला हुआ, जिसका आरोप TTP पर लगाया गया है.

calender
16 March 2025, 01:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag