SCO समिट के बाद चीन में पाकिस्तानी नेताओं का जमावड़ा, शी जिनपिंग से मिले असीम मुनीर, भारत के खिलाफ तैयार हो रहा एजेंडा?
बीजिंग में फील्ड मार्शल असीम मुनीर और पीएम शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से पहली बार मुलाकात की. बैठक में CPEC, व्यापार, सुरक्षा और वैश्विक शासन पर चर्चा हुई. चीन ने साझा भविष्य और क्षेत्रीय शांति में साझेदारी पर जोर दिया.

Pakistan China relations: पाकिस्तानी सेना अध्यक्ष फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने मंगलवार को बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से पहली बार मुलाकात की, जिसमें प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद रहे. यह बैठक तियानजिन में संपन्न एससीओ शिखर सम्मेलन के अगले दिन आयोजित हुई, जहां आतंकवाद की निंदा करते हुए एक संयुक्त घोषणापत्र जारी किया गया था.
द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सहयोग पर चर्चा
इस मुलाकात में दोनों देशों ने द्विपक्षीय और क्षेत्रीय सहयोग, विशेष रूप से चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC) और मुक्त व्यापार समझौते को उन्नत करने पर अहम चर्चा की. शी ने जोर देकर कहा कि तेजी से बदलते वैश्विक परिदृश्य में एक मजबूत चीन-पाकिस्तान साझेदारी क्षेत्रीय शांति के लिए आवश्यक है.
शेयर्ड फ्यूचर की परिकल्पना
राष्ट्रपति शी ने दोनों देशों को नए युग में साझा भविष्य के निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया, ताकि यह सहयोग दोनों देशों की जनता को लाभ पहुंचाए और व्यापक क्षेत्र में एक आदर्श मॉडल स्थापित कर सके.
CPEC और सुरक्षा पर चीन की प्रतिबद्धता
चीनी सरकार ने यह भी स्पष्ट किया कि वह अपग्रेडेड CPEC संस्करण और उन्नत मुक्त व्यापार समझौते को विकसित करने के लिए पाकिस्तान के साथ मिलकर काम करने को तैयार है. इसके साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान से अनुरोध किया कि वह भारत में चीनी परियोजनाओं, कर्मियों और संस्थानों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
साझी वैश्विक शासन पहल
शमाहिर ने शी द्वारा SCO में प्रस्तावित वैश्विक शासन पहल (Global Governance Initiative) की सराहना की और इसे वैश्विक शांति, विकास और स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण माना. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस पहल का पूरी तरह समर्थन करेगा और इसके क्रियान्वयन में सक्रिय भूमिका निभाएगा.
परेड और आधुनिक हथियारों का प्रदर्शन
मुनीर प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जो एक भव्य सेना परेड में शामिल होंगे—जिसमें चीनी सेना के विमान, मिसाइल, इलेक्ट्रॉनिक और ज़मीनी हथियारों का प्रदर्शन शामिल है. यह परेड 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की जा रही है और पाकिस्तानी सेना के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि 80% से अधिक हथियार चीन से ही आते हैं.
फील्ड मार्शल के रूप में यह दूसरी चीन यात्रा
मुनीर की यह चीन की दूसरी यात्रा है. जुलाई में पद संभालने के बाद उन्होंने वाई राष्ट्रपति हान झेंग से मुलाकात की थी, लेकिन शी से यह पहली मुलाकात थी.


