score Card

छापेमारी, आंसू गैस और गिरफ्तारियां... अमेरिका में अप्रवासियों के खिलाफ एक्शन से सड़कों पर फूटा लोगों का गुस्सा

अमेरिका के लॉस एंजेलिस में ट्रंप प्रशासन की छापेमारी से हिंसक प्रदर्शन भड़क उठे, जिसमें कई लोग गिरफ्तार हुए और यूनियन लीडर घायल हो गए.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त अभियान के तहत फैशन डिस्ट्रिक्ट में हुई कार्रवाई ने ना सिर्फ जनाक्रोश को जन्म दिया बल्कि सड़कों पर भारी तनाव, विरोध प्रदर्शन और पुलिस के साथ झड़पों का कारण भी बना. इस दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोपहर करीब 1:30 बजे लॉस एंजेलिस के फैशन डिस्ट्रिक्ट में उस वक्त हंगामा शुरू हुआ जब फेडरल एजेंट्स ने एक कपड़ा थोक विक्रेता के परिसर पर छापेमारी कर कई कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया. कुछ ही पलों में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और विरोध प्रदर्शन तेज हो गया.

छापेमारी के खिलाफ भड़का गुस्सा

घटना के चश्मदीदों के मुताबिक जैसे ही एजेंट्स लोगों को वैन में भरकर ले जाने लगे, भीड़ में से किसी ने उन्हें 'सूअर' और 'फासीवादी' कहकर पुकारा. वहीं एक महिला ने एजेंट से चिल्लाकर कहा – आप रात को कैसे सोते होंगे, परिवारों को तोड़ते हुए? क्या होगा अगर वे आपके परिवार को ले गए? विरोध कर रहे लोगों को तितर-बितर करने के लिए एजेंसियों ने फ्लैश-बैंग ग्रेनेड और पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया.

यूनियन लीडर की गिरफ्तारी के बाद भड़का प्रदर्शन

शाम 4 बजे तक सैकड़ों प्रदर्शनकारी लॉस एंजेलिस फेडरल बिल्डिंग के बाहर एकत्र हो गए और छापेमारी रोकने तथा हिरासत में लिए गए SEIU, California के अध्यक्ष डेविड हुआर्टा की रिहाई की मांग करने लगे. यूनियन के बयान के मुताबिक हुआर्टा को उस वक्त घायल कर हिरासत में लिया गया जब वो छापेमारी की रिकॉर्डिंग कर रहे थे.

शहर में तनाव, पुलिस के साथ झड़प

जैसे-जैसे रात होने लगी, शहर की सड़कों पर हेलमेट पहने LAPD के जवान दंगा-रोधी गियर में तैनात हो गए. जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर और टूटे हुए कंक्रीट के टुकड़े फेंके तथा एक संघीय कोर्टहाउस की दीवार पर स्प्रे से नारे लिखे, तब पुलिस ने गैरकानूनी सभा की घोषणा करते हुए आंसू गैस, फ्लैश-बैंग ग्रेनेड और पेपर स्प्रे का इस्तेमाल कर भीड़ को तितर-बितर किया. LAPD के प्रवक्ता ड्रेक मैडिसन ने कहा कि जो लोग क्षेत्र छोड़ने में विफल रहे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. 

ट्रंप प्रशासन का बड़ा अभियान

ICE की प्रवक्ता यासमीन पिट्स ओ’कीफे के अनुसार, एजेंट्स ने सेंट्रल लॉस एंजेलिस के तीन अलग-अलग स्थानों पर चार संघीय सर्च वारंट्स को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि लगभग 44 लोगों को प्रशासनिक तौर पर गिरफ्तार किया गया और एक व्यक्ति को बाधा डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जांच अभी भी जारी है. 

ये कार्रवाई ट्रंप प्रशासन की उस राष्ट्रव्यापी मुहिम का हिस्सा है, जिसमें अवैध प्रवासियों को हटाने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप ने रिकॉर्ड स्तर की गिरफ्तारी का वादा किया है और व्हाइट हाउस के वरिष्ठ सलाहकार स्टीफन मिलर ने ICE को हर दिन कम से कम 3,000 गिरफ्तारियां करने के लिए प्रोत्साहित किया है.

calender
07 June 2025, 03:46 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag