score Card

दुबई एयर शो में अचानक जमीन पर गिरा तेजस विमान, हादसे में पायलट की मौत; भारतीय वायु सेना ने क्या बोला

दुबई एयर शो के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. भारत में बना हल्का लड़ाकू विमान LCA तेजस अपनी डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट के दौरान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा दोपहर करीब 2:10 बजे हुआ, जब हजारों लोग एयर शो में विमानों के करतब देख रहे थे. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है. 

Anuj Kumar
Edited By: Anuj Kumar

नई दिल्ली: दुबई एयर शो के दौरान एक ऐसी घटना हुई, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. भारत में बना हल्का लड़ाकू विमान LCA तेजस अपनी डेमोंस्ट्रेशन फ्लाइट के दौरान अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा दोपहर करीब 2:10 बजे हुआ, जब हजारों लोग एयर शो में विमानों के करतब देख रहे थे. इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है. 

हादसे में पायलट की मौत

उड़ान के दौरान तेजस आसमान में शानदार मोड़ ले रहा था, लेकिन अचानक उसका नियंत्रण बिगड़ गया. कुछ ही पलों में विमान नीचे की ओर झुकने लगा और तेजी से जमीन की तरफ गिर गया. जमीन से टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और अल मकतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ऊपर घना काला धुआं फैल गया. इस दुर्घटना में सबसे दुखद बात यह है कि विमान के पायलट की मौके पर ही मौत हो गई.

शो की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हुए

दुबई एयर शो दुनिया के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित एविएशन कार्यक्रमों में से एक माना जाता है. इसमें कई देशों की एयरलाइंस, रक्षा निर्माता और टेक्नोलॉजी कंपनियां हिस्सा लेती हैं. लेकिन इस दुर्घटना ने शो की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. हादसा होते ही मौके पर मौजूद आपातकालीन टीमें सक्रिय हो गईं और विमानन अधिकारियों ने तुरंत जांच शुरू कर दी है.

IAF ने हादसे की पुष्टि की

(IAF) ने हादसे की पुष्टि की है. भारतीय वायु सेना के अनुसार, दुबई एयर शो में तेजस विमान हवाई प्रदर्शन के दौरान क्रैश हुआ. स दुर्घटना में पायलट की मौत एक बड़ी और दुखद क्षति है.

IAF ने गहरा शोक जताते हुए कहा कि वह पायलट के परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी. वायुसेना ने इस हादसे के असल कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी यानी विशेष जांच टीम गठित करने का फैसला किया है. 

calender
21 November 2025, 06:25 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag