score Card

अगले साल भारत आएंगे चीनी राष्ट्रपति? PM मोदी ने 2026 BRICS Summit में आने का दिया न्योता

पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने SCO समिट में भारत-चीन संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. इसके साथ ही, 2026 ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए चीन का समर्थन सुनिश्चित किया.

PM Modi China Visit: शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट के दौरान भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण बातचीत हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को 2026 में होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान भारत आने का आमंत्रण दिया. इसके जवाब में शी जिनपिंग ने ना केवल आमंत्रण स्वीकार किया बल्कि इसकी अध्यक्षता में पूर्ण समर्थन की पेशकश भी की.

MEA के अनुसार, दोनों नेताओं ने इस मुलाकात में ये पुष्टि की है कि भारत और चीन ‘प्रतिद्वंद्वी’ नहीं, बल्कि ‘डेवलेपमेंट पार्टनर्स’ हैं, आपसी मतभेदों को विवाद में परिवर्तित नहीं होने देना चाहिए. इसके साथ ही, उन्होंने दोनों देशों के लिए स्थिर और भरोसेमंद रिश्तों की आवश्यकता पर जोर दिया, जो दोनों देशों के विकास के लिए जरूरी हैं.

सीमा सुरक्षा और शांति पर जोर

MEA ने बताया कि पीएम मोदी ने इस बैठक में सीमा क्षेत्रों में शांति और स्थिरता के महत्व पर विशेष रूप से जोर दिया. दोनों नेताओं ने पिछले साल पूर्वी लद्दाख से सैनिकों की सफल निकासी को संतोषजनक बताया. MEA ने मुताबिक, उन्होंने सीमा विवाद के राजनीतिक दृष्टिकोण और दोनों देशों की दीर्घकालिक हितों के आधार पर न्यायपूर्ण और पारस्परिक रूप से स्वीकार्य समाधान के प्रति प्रतिबद्धता जताई. दोनों देशों के विशेष प्रतिनिधियों द्वारा इस महीने की शुरुआत में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की सराहना की और उनके प्रयासों का समर्थन जारी रखने पर सहमति व्यक्त की. 

कैलाश मानसरोवर यात्रा और डायरेक्ट फ्लाइट्स

पीएम मोदी और शी जिनपिंग ने इस पर भी जोर दिया कि डायरेक्ट फ्लाइट्स की बहाली और कैलाश मानसरोवर यात्रा का पुनः संचालन भारत-चीन संबंधों को और मजबूत करेगा. प्रधानमंत्री ने ये भी चेतावनी दी कि भारत-चीन संबंधों को किसी तीसरे देश के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों जैसे आतंकवाद और निष्पक्ष व्यापार पर सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने SCO में चीन के अध्यक्षत्व के समर्थन की पुष्टि की.

पीएम मोदी और सीसीपी के काई ची की बैठक

बैठक के बाद, पीएम मोदी ने चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के पोलिटब्यूरो की स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य काई ची से मुलाकात की. MEA ने बताया कि प्रधानमंत्री ने काई जी के साथ द्विपक्षीय संबंधों के अपने दृष्टिकोण को साझा किया और इसे साकार करने में उनका समर्थन मांगा. काई जी ने चीन की ओर से द्विपक्षीय आदान-प्रदान बढ़ाने और नेताओं के बीच तय किए गए समझौतों के अनुरूप संबंधों को और सुधारने की इच्छा जताई.

calender
31 August 2025, 05:05 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag