भारत पर 50% टैरिफ, फिर भी रिश्ते मजबूत? PM मोदी को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान
भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर एक बार फिर तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्वीकार किया है कि भारी शुल्कों की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे खुश नहीं हैं, हालांकि दोनों नेताओं के रिश्तों को उन्होंने अब भी "बहुत अच्छा" बताया है.

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ संबंधों को लेकर एक अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनके “बहुत अच्छे संबंध” हैं, लेकिन अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए भारी शुल्कों को लेकर पीएम मोदी उनसे खुश नहीं हैं. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों में टैरिफ को लेकर तनाव बना हुआ है.
हाउस रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों की बैठक में बोलते हुए ट्रंप ने स्वीकार किया कि खासतौर पर भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद से जुड़े शुल्कों को लेकर असहजता है. हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया कि अमेरिकी दबाव के बाद भारत ने रूस से तेल आयात में बड़ी कटौती की है.
मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं: ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपने रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा,"मेरे उनके साथ बहुत अच्छे संबंध हैं. वे मुझसे उतने खुश नहीं हैं क्योंकि उन्हें अब बहुत अधिक शुल्क देना पड़ रहा है. लेकिन उन्होंने रूस से शुल्क में काफी कमी कर दी है."
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि एक मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने की इच्छा जताई थी. उनके मुताबिक, भारत पर लगाए गए टैरिफ की वजह से पीएम मोदी नाखुश हैं, लेकिन इसके बावजूद दोनों देशों के रिश्ते संवाद के जरिए आगे बढ़ रहे हैं.
रूसी तेल खरीद पर अमेरिका का दबाव
अमेरिकी राष्ट्रपति ने स्पष्ट किया कि भारत पर लगाए गए शुल्क सीधे तौर पर रूस से तेल आयात से जुड़े हैं. अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसमें से 25 प्रतिशत शुल्क विशेष रूप से भारत द्वारा रूसी तेल की निरंतर खरीद से संबंधित है.
ये कदम वाशिंगटन की उस नीति का हिस्सा हैं, जिसके तहत वह देशों पर दबाव बना रहा है कि वे मॉस्को के साथ ऊर्जा व्यापार सीमित करें.
अतिरिक्त प्रतिबंधों की चेतावनी
ट्रंप ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत रूस से तेल आयात में और कटौती नहीं करता है, तो उसे अतिरिक्त प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है.
उन्होंने कहा,"अगर भारत रूसी तेल मुद्दे पर मदद नहीं करता है तो हम उस पर टैरिफ बढ़ा सकते हैं." इस बयान से साफ है कि अमेरिका आने वाले समय में भी भारत पर इस मुद्दे को लेकर दबाव बनाए रखने के मूड में है.
अपाचे हेलीकॉप्टरों पर भी हुई बात
व्यापार के अलावा ट्रंप ने भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत लंबे समय से अपाचे हेलीकॉप्टरों की आपूर्ति का इंतजार कर रहा है और इस दिशा में अब बदलाव किया जा रहा है.
ट्रंप ने कहा,"हम इसमें बदलाव कर रहे हैं. भारत ने 68 अपाचे हेलीकॉप्टरों का ऑर्डर दिया है." हालांकि उन्होंने इस पर आगे कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी.
मोदी की तारीफ, लेकिन टैरिफ पर सख्त रुख
ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की व्यक्तिगत तौर पर सराहना करते हुए कहा,"प्रधानमंत्री मोदी बहुत अच्छे इंसान हैं. वे नेक इंसान हैं. उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं हूं. मुझे खुश करना उनके लिए महत्वपूर्ण था. वे व्यापार करते हैं, और हम उन पर बहुत जल्दी टैरिफ बढ़ा सकते हैं."
यह बयान दर्शाता है कि व्यक्तिगत संबंधों के बावजूद अमेरिका व्यापारिक मुद्दों पर सख्त रुख अपनाए हुए है.
फोन पर बातचीत के बाद आया बयान
ट्रंप का यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के साथ हाल ही में हुई टेलीफोन बातचीत के बाद सामने आया है. इस बातचीत में दोनों नेताओं ने टैरिफ को लेकर चल रहे तनाव के बावजूद द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में गति बनाए रखने पर जोर दिया था.असहमति और चुनौतियों के बावजूद, दोनों देशों ने व्यापक समझौते की दिशा में बातचीत जारी रखने की इच्छा जताई है.


