Wagner Chief: रूस में निजी जेट दुर्घटनाग्रस्त, 10 की मौत; यात्रियों की सूची में वैगनर प्रमुख प्रिगोझिन का भी नाम शामिल

Wagner Chief: मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा एक निजी विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई.

Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • Wagner Chief: रूस में निजी जेट दुर्घटनाग्रस्त, 10 की मौत

Wagner Chief: मॉस्को से सेंट पीटर्सबर्ग जा रहा एक निजी विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 10 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में वैगनर प्रमुख के भी मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

रूसी सरकार की विमानन एजेंसी रोसावियात्सिया के अनुसार, विमान में प्रिगोझिन नाम का एक व्यक्ति सवार था. प्रिगोझिन की स्थिति और ठिकाना अभी तक अज्ञात है.

 
मॉस्को टाइम्स के अनुसार, उनके प्रेस विभाग के अनुसार, टेवर क्षेत्र के गवर्नर इगोर रुडेन्या ने विमान दुर्घटना की प्रतिक्रिया का "व्यक्तिगत नियंत्रण" ले लिया है, जिसमें यह भी नोट किया गया है कि विमान एक नागरिक था.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag