प्रशांत महासागर में गिरा निजी विमान, 6 लोग लापता... प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसा था हादसे का मंजर?

कैलिफोर्निया के सैन डिएगो तट के पास एक सेसना 414 विमान समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें छह लोग सवार थे. घटना रविवार दोपहर हुई. FAA और NTSB ने जांच शुरू की है जबकि अमेरिकी तटरक्षक बल तलाशी अभियान चला रहा है. खराब मौसम और समुद्र की गहराई बचाव कार्य में बड़ी चुनौती बनी हुई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कैलिफोर्निया के सैन डिएगो तट के समीप सोमवार को एक जुड़वां इंजन वाला सेसना 414 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस निजी परिवहन विमान में छह लोग सवार थे, जिनकी खोज के लिए अमेरिकी तटरक्षक बल और अन्य बचाव एजेंसियों ने व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

दुर्घटना का समय और स्थान

संघीय विमानन प्रशासन (FAA) के अनुसार, यह हादसा रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे हुआ, जब विमान सैन डिएगो के प्वाइंट लोमा प्रायद्वीप के तट के पास उड़ान भर रहा था. यह क्षेत्र प्रशांत महासागर के किनारे स्थित है और समुद्र की गहराई लगभग 200 फीट तक मानी जा रही है, जहां विमान का मलबा गिरा है.

जांच एजेंसियां सक्रिय

FAA और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने संयुक्त रूप से दुर्घटना की जांच प्रारंभ कर दी है. इस दौरान अभी तक किसी यात्री की पहचान नहीं हो पाई है और न ही किसी के जीवित मिलने की पुष्टि हुई है. बचाव कार्य में समुद्र की गहराई और मौसमी हालात चुनौती बने हुए हैं.

विमान का स्वामित्व

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह विमान एरिज़ोना स्थित Oprimal Health Systems नामक एक कंपनी का है, जो विटामिन और पोषण पूरक उत्पादों का निर्माण करती है. हालांकि कंपनी की ओर से इस हादसे को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

प्रत्यक्षदर्शी ने बताई भयावह घटना

दुर्घटना के समय पास के समुद्र में सर्फिंग कर रहे एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने विमान को अजीब कोण पर उड़ते देखा. प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, “पहले वह बादलों में गायब हुआ, फिर अचानक गोता लगाते हुए पानी की ओर बढ़ा. अगले ही क्षण उसने सीधा पानी की सतह पर तेज़ी से टक्कर मारी." उसने आगे कहा, "जैसे ही विमान पानी से टकराया, चारों ओर सन्नाटा छा गया. छपाक की आवाज़ के बाद एक क्षण के लिए सब कुछ थम सा गया. मुझे तभी समझ आ गया कि वह टक्कर कितनी ज़बरदस्त रही होगी."

बचाव अभियान और चुनौतियां

तटरक्षक बल ने स्थानीय गोताखोरों, हेलीकॉप्टरों और नौकाओं की मदद से तलाशी अभियान जारी रखा है. लेकिन समुद्र की गहराई और खराब दृश्यता के कारण खोज कार्य में मुश्किलें आ रही हैं. बचाव दल हर संभव प्रयास कर रहा है कि विमान के मलबे तक पहुंचा जा सके और लापता लोगों का कुछ सुराग मिल सके.

calender
09 June 2025, 10:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag