score Card

Axiom-4 Mission की टली लॉन्चिंग, खराब मौसम बना वजह...जानें कब अंतरिक्ष की उड़ान भरेंगे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला

खराब मौसम के कारण एक्सिओम-4 मिशन का प्रक्षेपण एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से यह मिशन अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए था. मिशन में वैज्ञानिक अनुसंधान और अंतरिक्ष पर्यटन दोनों शामिल हैं. नई तारीख पर लॉन्च की तैयारी पूरी है और यह निजी अंतरिक्ष यात्राओं में अहम कदम है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अंतरिक्ष की ओर बढ़ते मानव प्रयासों में एक बार फिर मौसम ने रुकावट डाली है. एक्सिओम स्पेस द्वारा नियोजित एक्सिओम-4 (Axiom-4) मिशन की लॉन्चिंग खराब मौसम के चलते एक दिन के लिए स्थगित कर दी गई है. यह घोषणा नासा और स्पेसएक्स ने संयुक्त रूप से की.

निजी अंतरिक्ष मिशनों की नई पहल

एक्सिओम-4 मिशन, निजी तौर पर वित्त पोषित और संचालित मिशनों की श्रृंखला में चौथा प्रयास है, जिसे स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट और ड्रैगन कैप्सूल की सहायता से लॉन्च किया जाना था. इस मिशन में चार अंतरिक्ष यात्रियों को शामिल किया गया है, जिनमें विभिन्न देशों से आए वैज्ञानिक, व्यवसायी और पूर्व अंतरिक्ष यात्री शामिल हैं.

मौसम बना बाधा

स्पेसएक्स के अनुसार, तकनीकी रूप से सभी तैयारियाँ पूरी थीं और लॉन्च पैड पर रॉकेट भी तैनात था. लेकिन आखिरी समय पर मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी दी कि प्रक्षेपण के समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और बिजली गिरने की संभावना है. ऐसे में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, मिशन को एक दिन के लिए टालने का निर्णय लिया गया.

नई तारीख और समय की घोषणा

नासा और एक्सिओम स्पेस ने बताया कि अब यह मिशन अगले दिन, मौसम अनुकूल रहने पर, उसी स्थान से लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च स्थल फ्लोरिडा का कैनेडी स्पेस सेंटर है, जो समुद्र तटीय क्षेत्र में स्थित है और वहां का मौसम अक्सर अस्थिर रहता है, जिससे प्रक्षेपण में देरी हो सकती है.

अंतरिक्ष पर्यटन और अनुसंधान का नया अध्याय

एक्सिओम मिशन सिर्फ अंतरिक्ष पर्यटन का जरिया नहीं है, बल्कि यह पृथ्वी की कक्षा में वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर लगभग 14 दिन बिताएंगे और वहां विभिन्न प्रयोग करेंगे, जिनमें माइक्रोग्रैविटी में दवाओं के प्रभाव, जैविक नमूनों का व्यवहार और तकनीकी परीक्षण शामिल हैं.

पहले भी हो चुकी हैं मौसम की वजह से देरी

यह पहली बार नहीं है जब मौसम के कारण अंतरिक्ष मिशन को टालना पड़ा हो. इससे पहले कई बार नासा और स्पेसएक्स को मौसम की वजह से प्रक्षेपण स्थगित करना पड़ा है. अंतरिक्ष प्रक्षेपण में सुरक्षा सर्वोपरि होती है, और किसी भी संभावित खतरे से बचने के लिए मौसम की स्थिति का विशेष ध्यान रखा जाता है.

भविष्य की योजनाओं पर असर नहीं

हालांकि इस अस्थायी विलंब से मिशन की समग्र योजना पर कोई बड़ा असर नहीं पड़ा है. सभी अंतरिक्ष यात्री और तकनीकी टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. एक्सिओम स्पेस का यह मिशन, वाणिज्यिक अंतरिक्ष यात्राओं के लिए एक मजबूत कदम माना जा रहा है और इससे आने वाले समय में अंतरिक्ष में निजी क्षेत्र की भागीदारी को और बल मिलेगा.

calender
09 June 2025, 08:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag