score Card

इमरान खान की रिहाई न हुई तो पाकिस्तान की हर सड़क होगी जाम! PTI का मुनीर-शहबाज के खिलाफ बड़ा ऐलान

पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई के लिए पीटीआई पार्टी धरना प्रदर्शन कर रही है. पार्टी ने देशव्यापी बंद और सड़क प्रदर्शनों की घोषणा की है.

पाकिस्तान में राजनीतिक तनाव फिर से चरम पर पहुंच गया है. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर देशव्यापी बंद और सड़क प्रदर्शनों की घोषणा की है. पार्टी ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर आंदोलन में शामिल होने की अपील की है. बता दें इससे पहले पीटीआई ने इमरान खान से जेल में मिलने के लिए प्रदर्शन किया था, हालांकि इस बार वह रिहाई के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.

नई सजा के बाद बढ़ा गुस्सा

हाल ही में एक अदालत ने इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को तोशाखाना भ्रष्टाचार के एक मामले में 17-17 साल की जेल की सजा सुनाई है. यह सजा राज्य के उपहारों की कम कीमत पर खरीदारी से जुड़े आरोपों पर आधारित है. इस फैसले के बाद PTI ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.

इमरान खान अगस्त 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद हैं. जेल में उनके साथ कथित दुर्व्यवहार के आरोप भी लगे हैं, जिसकी संयुक्त राष्ट्र ने भी आलोचना की है.

इमरान के निर्देश पर आंदोलन

PTI के वरिष्ठ नेता और खैबर पख्तूनख्वा के पूर्व मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह आंदोलन इमरान खान के सीधे आदेश पर शुरू हो रहा है. उन्होंने बताया कि पार्टी ने बड़े स्तर पर सड़कों पर उतरने की तैयारी पूरी कर ली है. गंडापुर ने चेतावनी दी कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो पाकिस्तान की हर सड़क और गली को जाम कर दिया जाएगा. पार्टी इसे इमरान की रिहाई के लिए अंतिम संवैधानिक प्रयास बता रही है.

देशव्यापी बंद की तैयारी

PTI ने पूरे देश में एक साथ प्रदर्शन और बंद का आह्वान किया है. कार्यकर्ता इमरान की रिहाई और न्याय की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने को तैयार हैं. पार्टी का कहना है कि लाखों समर्थक इस आंदोलन में शामिल होंगे. इससे पाकिस्तान में एक बार फिर बड़े पैमाने पर अशांति की आशंका है.

यह आंदोलन पाकिस्तान की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है. PTI समर्थक इमरान खान को राजनीतिक कैदी मानते हैं और उनकी रिहाई तक संघर्ष जारी रखने का संकल्प ले चुके हैं.

calender
21 December 2025, 12:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag