व्हाइट हाउस के बाहर गोलियों की बारिश करने वाला रहमानुल्लाह लकनवाल, क्या था उसका असली मिशन?
अमेरिका में व्हाइट हाउस के ठीक बाहर बुधवार को गोलीबारी की खौफनाक घटना ने सबको हिला दिया है. अब इस हमले के मुख्य आरोपी का नाम सामने आ गया है. अफगानिस्तान मूल का रहमनउल्लाह लकनवाल. पुलिस और खुफिया एजेंसियां अभी यह पता लगा रही हैं कि आखिर उसने व्हाइट हाउस के बाहर ऐसा खतरनाक कदम क्यों उठाया.

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस के ठीक सामने बुधवार को हुई गोलीबारी ने पूरे अमेरिका को झकझोर कर रख दिया. हमलावर ने वहां सुरक्षा में तैनात दो नेशनल गार्ड कर्मियों को सिर में गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों सैनिकों की हालत नाजुक बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है.
घटना के तुरंत बाद जवाबी कार्रवाई में दूसरे नेशनल गार्ड सदस्यों ने हमलावर को भी गोली मारी, हालांकि उसकी जान को खतरा नहीं है. उसे हिरासत में ले लिया गया है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आरोपी को “जानवर” कहा और घायल सुरक्षाकर्मियों के लिए प्रार्थना करने की अपील की.
FBI आतंकवादी हमले के एंगल से जांच में जुटी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हमलावर की पहचान अफगान मूल के 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लकनवाल के रूप में हुई है. वह 2021 में बाइडन प्रशासन की नीति के तहत अमेरिका आया था. मामले की संवेदनशीलता और लोकेशन को देखते हुए FBI इसे संभावित आतंकी हमले के रूप में जांच रही है.
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी वायरल हो रही है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है कि वह व्हाइट हाउस शूटिंग के आरोपी की है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
हमलावर का इरादा क्या था?
राष्ट्रपति निवास के पास हुई इस वारदात के बाद वाशिंगटन डीसी की मेयर म्यूरिल बाउजर ने तुरंत जांच के आदेश दिए हैं. उनका कहना है कि यह हमला पूरी तरह टारगेटेड अटैक था.
घटनास्थल पर तैनात अधिकारियों के अनुसार, आरोपी सामान्य रूप से चलते हुए आया और एक मोड़ पर खड़े होकर अचानक हैंडगन निकालकर फायरिंग शुरू कर दी. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों नेशनल गार्ड जवानों को सिर में गोली लगी, जिसके कारण उनकी हालत बेहद गंभीर है.
FBI प्रमुख काश पटेल ने मौके का किया दौरा
FBI प्रमुख काश पटेल खुद घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. उन्होंने मीडिया को बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है. उन्होंने कहा कि हमले के पीछे का मकसद अभी स्पष्ट नहीं है और विस्तृत जांच के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा.


