score Card

भारत ने दिखाया सख्त रुख, कनाडाई मीडिया के दावों को किया खारिज: पढ़ें पूरी खबर

MEA on canadian media: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ''हमने इस पर मीडिया रिपोर्ट देखी हैं. यह भारत को बदनाम करने के लिए कनाडाई मीडिया के दुष्प्रचार अभियान का एक और उदाहरण है...''

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

MEA on canadian media: भारत और कनाडा के बीच रिश्ते लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं. कनाडाई मीडिया द्वारा भारत को बदनाम करने की नई कोशिश पर विदेश मंत्रालय ने सख्त प्रतिक्रिया दी है. मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शुक्रवार को कहा कि कनाडाई मीडिया की यह रिपोर्ट भारत के खिलाफ दुष्प्रचार अभियान का हिस्सा है.

वीजा पर भारत का स्पष्ट रुख

आपको बता दें कि कनाडाई मीडिया की उन रिपोर्टों को लेकर विवाद बढ़ गया है, जिनमें यह आरोप लगाया गया कि भारत ने कनाडाई खालिस्तानियों को वीजा देने से इनकार कर दिया. इस पर भारत ने साफ कर दिया कि देश की सुरक्षा और अखंडता की रक्षा करना उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ''वीजा देना भारत का संप्रभु अधिकार है और जो लोग हमारी क्षेत्रीय अखंडता को खतरा पहुंचाते हैं, उन्हें वीजा देने से इनकार करना हमारा वैध अधिकार है.''

भारत पर आरोप, कनाडा की चुप्पी

वहीं बता दें कि विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार को उनकी निष्क्रियता पर घेरा. प्रवक्ता ने कहा कि भारत विरोधी गतिविधियों को लेकर कई बार कनाडा को सबूत दिए गए हैं. हरदीप सिंह निज्जर मामले में भी भारत ने अपना पक्ष स्पष्ट किया, लेकिन कनाडा ने अब तक ठोस कार्रवाई करने के बजाय बार-बार सबूत मांगने का ही काम किया है.

कनाडाई मीडिया की रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया

इसके अलावा आपको बताते चले कि भारत ने कनाडाई मीडिया की टिप्पणियों को अपने आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के समान बताया. प्रवक्ता ने कहा, ''यह भारत को बदनाम करने का प्रयास है. हमें अपने राष्ट्रीय हितों और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने का पूरा अधिकार है.''

calender
13 December 2024, 07:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag