score Card

चार्ली किर्क की हत्या में यूज राइफल बरामद, हमलावर की अभी पहचान नहीं; FBI के सामने बड़ी चुनौती

यूटा में रूढ़िवादी नेता चार्ली किर्क की मंच पर भाषण देते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, एफबीआई ने हत्या में इस्तेमाल राइफल बरामद कर ली है और संदिग्ध हमलावर की तलाश जारी है, घटना ने अमेरिकी राजनीति में सनसनी फैलाई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Utah shooting news: संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने पुष्टि की है कि हाल ही में अमेरिका के यूटा राज्य में हुए एक हमले में प्रयुक्त बोल्ट-एक्शन राइफल बरामद कर ली गई है. यह हमला उस समय हुआ जब प्रसिद्ध अमेरिकी रूढ़िवादी कार्यकर्ता, पॉडकास्ट होस्ट और रेडियो कमेंटेटर चार्ली किर्क एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मंच पर बोल रहे थे. अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध हमलावर की तलाश अभी भी जारी है, जो कॉलेज आयु का प्रतीत होता है और घटना के बाद पास के एक मोहल्ले में फरार हो गया.

मंच पर भाषण देते समय हुई गोलीबारी

यह दर्दनाक घटना यूटा वैली विश्वविद्यालय परिसर में हुई, जहां किर्क प्रूव मी रॉंग नामक एक सार्वजनिक आउटडोर कार्यक्रम में लगभग 3,000 दर्शकों के सामने भाषण दे रहे थे. इसी दौरान शूटर ने एक छत से फायरिंग की और फिर मौके से फरार हो गया. अधिकारियों के अनुसार, उन्हें संदिग्ध का स्पष्ट वीडियो फुटेज प्राप्त हुआ है, जिससे उसकी पहचान की प्रक्रिया तेज की जा रही है.

घटना ने अमेरिका में मचा दी सनसनी

चार्ली किर्क को गोलीबारी के बाद अस्पताल ले जाया गया, लेकिन कई घंटों बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनकी हत्या की खबर फैलते ही अमेरिका के राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में हलचल मच गई. डेमोक्रेट्स, रिपब्लिकन और कई विदेशी नेताओं ने इस राजनीतिक हिंसा की कड़ी निंदा की.

एफबीआई और पुलिस ने तेज की जांच

यूटा के सार्वजनिक सुरक्षा विभाग और एफबीआई ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है. एफबीआई ने बताया कि जब्त की गई उच्च-शक्ति वाली राइफल को फॉरेंसिक प्रयोगशाला भेज दिया गया है, जहां उसका मिलान घटनास्थल से मिले पैरों के निशानों और अन्य भौतिक साक्ष्यों से किया जाएगा. जांच एजेंसियों ने जनता से भी अपील की है कि संदिग्ध की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें.

नेताओं ने जताया शोक 

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर चार्ली किर्क को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें “ऊपर से नीचे तक एक महान व्यक्ति बताया और कहा कि उन्होंने अमेरिकी युवाओं के दिलों को सबसे बेहतर तरीके से समझा. यूटा के गवर्नर स्पेंसर कॉक्स ने कहा कि किर्क की हत्या अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक संवाद पर हमला है. उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति किसी के विचारों के कारण उसकी जान लेता है, तो यह हमारे संवैधानिक मूल्यों पर सीधा प्रहार होता है.

जेडी वेंस करेंगे किर्क के परिवार से मुलाकात

मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस न्यूयॉर्क की अपनी तय यात्रा रद्द कर यूटा जाएंगे, जहां वे किर्क के परिवार से मिलेंगे. वेंस ने सोशल मीडिया पर कहा कि किर्क ने 2024 के चुनावों में रिपब्लिकन की सफलता में अहम भूमिका निभाई थी और उन्होंने पार्टी को संगठित करने तथा नई पीढ़ी को राजनीति से जोड़ने में अतुलनीय योगदान दिया.

किशोरावस्था से राजनीति में सक्रिय थे किर्क

चार्ली किर्क ने किशोरावस्था से ही रूढ़िवादी राजनीति में सक्रिय भूमिका निभानी शुरू कर दी थी. उन्होंने टर्निंग पॉइंट यूएसए नामक संगठन की सह-स्थापना की, जो अमेरिका में रूढ़िवादी विचारधारा को युवाओं के बीच फैलाने का काम करता है. उनके कई सहयोगी आज अमेरिकी सरकार और मीडिया में महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं, जो उनके प्रभाव और संगठनात्मक क्षमता को दर्शाता है.

calender
11 September 2025, 08:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag