score Card

देहरादून पहुंचे PM मोदी, उत्तराखंड को आपदा राहत के लिए 1200 करोड़ की मदद का किया ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड आपदा के लिए 1200 करोड़ रुपये की तत्काल राहत की घोषणा की, मृतकों के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता देने का ऐलान किया.

PM Modi Uttarakhand Visit: देहरादून पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तराखंड में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हालातों का जायजा लिया. उन्होंने आपदा राहत के लिए 1200 करोड़ रुपये की तत्काल वित्तीय सहायता की घोषणा की. इस दौरान प्रधानमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट कीं और भरोसा दिलाया कि इस कठिन समय में पूरा देश उत्तराखंड के साथ खड़ा है.

मौसम खराब होने के चलते पीएम मोदी का धराली क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण रद्द करना पड़ा. हालांकि, उन्होंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट परिसर में ही आपदा प्रभावितों और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और पुनर्वास एवं राहत कार्यों की प्रगति पर चर्चा की.

मृतकों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता

प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि आपदा में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. वहीं, इस त्रासदी में अनाथ हुए बच्चों को पीएम केयर्स फंड फॉर चिल्ड्रन से व्यापक सहयोग प्रदान किया जाएगा.

पुनर्निर्माण के लिए विशेष योजना

पीएम मोदी ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए विशेष परियोजना शुरू की जाएगी. इसके साथ ही सड़कों, स्कूलों और अन्य बुनियादी ढांचे को दोबारा खड़ा करने के लिए केंद्र सरकार पूर्ण सहयोग करेगी. उन्होंने ये भी बताया कि केंद्रीय टीमें नुकसान का आकलन कर रही हैं और उनकी रिपोर्ट आने के बाद अतिरिक्त मदद उपलब्ध कराई जाएगी.

NDRF, SDRF और आपदा मित्रों से मुलाकात

प्रधानमंत्री मोदी ने मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि उनके साहस और सेवा भाव ने कठिन हालात में बड़ी संख्या में लोगों की जान बचाने में मदद की है.

महिला कांग्रेस का प्रदर्शन

इसी बीच, रायपुर स्थित महाराणा प्रताप कॉलेज चौक पर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला समेत कार्यकर्ताओं को जौलीग्रांट एयरपोर्ट जाने से रोक दिया.

calender
11 September 2025, 07:31 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag