'मेड इन चाइना' ड्रेस पर बवाल, चीनी राजदूत ने व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव को किया ट्रोल
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट की 'मेड इन चाइना' ड्रेस को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. चीन के राजनयिक झांग झिशेंग ने लेविट को ट्रोल करते हुए कहा कि चीन की आलोचना करना बिजनेस है, लेकिन खरीदारी चीन से ही होती है. सोशल मीडिया पर यूजर्स ने पाखंड कहा.

अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध का असर अब ऑनलाइन भी दिखने लगा है. इस बार विवाद की वजह बनी हैं व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट, जिनकी तस्वीर एक चीनी ड्रेस पहने हुए वायरल हो गई है.
इस तस्वीर को सबसे पहले झांग झिशेंग, जो इंडोनेशिया के डेनपसार में चीन के वाणिज्य दूत हैं, ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि लेविट की ड्रेस पर जो लेस (फीता) लगा था, वह चीन के "माबू" नाम की जगह के एक फैक्ट्री में बना था. झांग ने मजाक उड़ाते हुए लिखा,
सोशल मीडिया पर बहस शुरू
इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई. कई लोगों ने लेविट पर दोहरी सोच रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एक तरफ अमेरिका चीन के खिलाफ सख्त कदम उठाता है और दूसरी तरफ चीन में बनी चीजें इस्तेमाल करता है.
एक यूजर ने लिखा:
"लेविट चीनी ड्रेस पहनकर ‘मेड इन चाइना’ की आलोचना कर रही हैं, ये कितना बड़ा पाखंड है."
एक और ने लिखा:
"राजनीतिज्ञों का पुराना खेल – चीन को दोष दो, लेकिन वहीं से सस्ता सामान मंगवाओ."
हालांकि, कुछ लोगों ने लेविट का बचाव भी किया. उन्होंने कहा कि हो सकता है वह ड्रेस चीनी नहीं, बल्कि फ्रांस की बनी हो. कुछ ने यह भी कहा कि चीन में बनी यह ड्रेस असली नहीं बल्कि नकली डिजाइन की हो सकती है, जो किसी महंगे ब्रांड की कॉपी हो.
कैरोलिन लेविट की लेस ड्रेस बनी विवाद की वजह
इस बहस के बीच एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है डोनाल्ड ट्रंप के 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (MAGA) सामान की, जिसके बारे में पहले भी कहा गया था कि वह भी चीन में ही बनाया गया था. इस पूरी घटना ने दिखा दिया है कि अमेरिका-चीन व्यापार विवाद सिर्फ सरकारों के बीच नहीं, बल्कि लोगों की सोच और सोशल मीडिया पर भी एक बड़ा मुद्दा बन चुका है.