score Card

अलास्का में ट्रंप-पुतिन मीटिंग के बीच रूस का हमला, जेलेंस्की ने लगाया गंभीर आरोप

एक्स पर एक वीडियो संदेश में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि फरवरी 2022 से जारी युद्ध खत्म करने के लिए रूस ने अब तक कोई भी संकेत नहीं दिया है, जिससे साफ है कि मॉस्को शांति की राह पर चलने को तैयार नहीं है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Kyiv: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की अलास्का में हो रही शिखर मीटिंग से ठीक पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जेलेंस्की ने कहा कि रूसी सेना यूक्रेन पर लगातार हमले कर रही है और निर्दोष लोगों की हत्या कर रही है, वह भी ऐसे दिन जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति बहाल करने को लेकर चर्चाएं हो रही हैं. 'एक्स' पर जारी एक वीडियो में जेलेंस्की ने स्पष्ट किया कि रूस ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि वह फरवरी 2022 से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि मॉस्को ने जापोरिज्जिया, खेरसॉन और डोनेट्स्क जैसे इलाकों में कई घातक हमले किए हैं, जिससे स्थिति और भयावह हो गई है.

जेलेंस्की का बयान

जेलेंस्की ने कहा कि वार्ता के दिन, रूसी भी हत्याएं कर रहे हैं. और यह बहुत कुछ कहता है. हाल ही में, हमने अमेरिका और यूरोपीय देशों के साथ इस बात पर चर्चा की है कि वास्तव में क्या कारगर हो सकता है. सभी को युद्ध का एक न्यायोचित अंत चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है और उसे अमेरिका से मजबूत रुख अपनाने की उम्मीद है, क्योंकि रूस अमेरिकी ताकत को गंभीरता से लेता है.

रूस युद्ध पर जेलेंस्की का सवाल

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने फिर कहा कि उनका देश अपने यूरोपीय साझेदारों के साथ मिलकर काम करता रहेगा और आगामी चर्चाओं की तैयारी कर रहा है. उन्होंने इस बात पर ज्यादा जोर देकर कहा कि रूस को उस युद्ध को समाप्त करना होगा जिसे उसने खुद शुरू किया था और जो वर्षों से चल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने 'स्थायी शांति' के साथ सुरक्षा की गारंटी की भी मांग की, यह कहते हुए कि मुख्य उद्देश्यों को लेकर सभी को पहले से ही जानकारी है. जेलेंस्की ने कहा कि हत्याएं रुकनी ही चाहिए. नेताओं की एक मीटिंग जरूरी है. 

अलास्का में ट्रंप-पुतिन की मीटिंग

इस बीच, शुक्रवार को अलास्का के एंकरेज में ट्रंप और पुतिन की मीटिंग की शुरुआत हुई. दोनों नेता पहुंचते ही एक-दूसरे से हाथ मिलाते नजर आए. इस शिखर सम्मेलन में रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

calender
16 August 2025, 07:39 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag