score Card

ईरान का हमदर्द बना रूस! पुतिन ने मॉस्को में ईरानी विदेश मंत्री से कहा- अमेरिका ने गलत किया

Russia Iran US Tensions: अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर की गई बमबारी के बाद रूस ने तेहरान का खुलकर समर्थन किया है. मॉस्को में ईरानी विदेश मंत्री से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका की कार्रवाई को बेबुनियाद और अनुचित बताया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Russia Iran US Tensions: ईरान पर अमेरिका के हमले के बाद रूस ने खुलकर तेहरान का समर्थन किया है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मॉस्को में ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची से मुलाकात की और अमेरिका की बमबारी को बेबुनियाद और उकसावे भरी कार्रवाई करार दिया. उन्होंने कहा कि यह हमला पूरी तरह अनुचित है और इसका कोई औचित्य नहीं बनता.

यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है जब अमेरिका और ईरान के बीच तनाव अपने चरम पर है. पुतिन ने स्पष्ट शब्दों में अमेरिका के कदम की निंदा की और कहा कि रूस ईरानी जनता की मदद के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. ईरान ने भी रूस के समर्थन को सराहा और इसे इतिहास के सही पक्ष में बताया.

ईरान पर हमला पूरी तरह बेबुनियाद: पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, "ईरान के खिलाफ की गई यह पूरी तरह उकसावे वाली आक्रामकता न केवल अनुचित है, बल्कि इसका कोई आधार और कोई औचित्य भी नहीं है." यह बयान उन्होंने ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची से मुलाकात के दौरान दिया, जो रूस के आधिकारिक दौरे पर मॉस्को पहुंचे थे.

पुतिन ने कहा कि रूस ईरान की जनता के समर्थन में खड़ा है और वर्तमान स्थिति से बाहर निकलने के रास्तों पर विचार करने के लिए यह बातचीत बेहद अहम है.

रूस करेगा ईरान की मदद

पुतिन ने अराकची का स्वागत करते हुए कहा, "मुझे खुशी है कि आप आज मॉस्को में हैं. इससे हमें इन गंभीर मसलों पर चर्चा करने और यह सोचने का मौका मिलेगा कि मौजूदा हालात से कैसे बाहर निकला जाए."

रूस की ओर से यह बयान ऐसे समय आया है जब पश्चिमी देशों और खासकर अमेरिका के साथ ईरान का टकराव बढ़ता जा रहा है. पुतिन ने यह भी जोड़ा कि रूस ईरानी लोगों की सहायता के लिए प्रयास कर रहा है.

अमेरिका का हमला, जवाब देना था जरूरी: ईरान

ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अराकची ने इस मुलाकात के दौरान कहा कि अमेरिका के हमले के जवाब में ईरान की प्रतिक्रिया आत्मरक्षा के तहत थी. उन्होंने कहा, "हमारा जवाब पूरी तरह वैध और आत्मरक्षा का अधिकार था."

अराकची ने रूस के रुख की सराहना करते हुए कहा, रूस इतिहास के सही पक्ष में है. ईरान ने रूस के समर्थन को महत्वपूर्ण करार देते हुए वैश्विक मंच पर साथ निभाने की उम्मीद जताई.

calender
23 June 2025, 07:07 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag