Russia-Ukraine War : Drone अटैक से दहला रूस... होगा भीषण पलटवार
यूक्रेन का हालिया ड्रोन हमला 1967 के इजराइली ऑपरेशन फोकस और 2024 के पेजर स्ट्राइक की याद दिलाता है. यह हमला रणनीतिक साहस, खुफिया चतुराई और निर्णायक सोच का प्रतीक है.
यूक्रेन-रूस युद्ध ने 1 जून 2025 को एक ऐतिहासिक मोड़ ले लिया. यूक्रेन ने रूस के अंदर 4,000 किलोमीटर दूर स्थित एयरबेस पर हमला कर 40 से ज्यादा बॉम्बर्स को तबाह कर दिया. यह हमला न सिर्फ रूस की वायु शक्ति को बड़ा झटका है, बल्कि यह सैन्य रणनीति के इतिहास में दर्ज हो जाने लायक एक अध्याय भी है.


