score Card

पुतिन ने PM मोदी को 75वें जन्मदिन पर दी बधाई, भारत-रूस संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को सराहा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पीएम नरेंद्र मोदी को 75वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए भारत-रूस संबंधों में उनके योगदान और वैश्विक सम्मान की सराहना की.

Putin wishes PM Modi: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. भारत और रूस के बीच रिश्तों को मजबूत बनाने में प्रधानमंत्री मोदी के 'अत्यंत व्यक्तिगत योगदान' की सराहना की. क्रेमलिन वेबसाइट पर साझा किए गए एक मैसेज में पुतिन ने लिखा- प्रिय प्रधानमंत्री, कृपया अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं स्वीकार करें.

पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और उनकी दूरदर्शिता को भी सराहा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत और रूस के बीच 'विशेष विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी' को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और कई क्षेत्रों में सहयोग में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.

'PM मोदी ने अर्जित किया वैश्विक सम्मान'

रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने देशवासियों के बीच गहरा सम्मान अर्जित किया है और विश्व स्तर पर सरकार के प्रमुख के रूप में उन्हें अत्यधिक प्रतिष्ठा प्राप्त है. पुतिन ने ये भी उल्लेख किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने सामाजिक, आर्थिक, वैज्ञानिक और तकनीकी क्षेत्रों में शानदार प्रगति की है.

तियानजिन में हालिया बैठक

ये ध्यान देने योग्य है कि पुतिन और मोदी की आखिरी मुलाकात पिछले महीने चीन के तियानजिन में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हुई थी. इस बैठक में दोनों नेताओं ने वैश्विक मामलों में भारत-रूस संबंधों की मजबूती पर चर्चा की.

विश्व नेताओं ने PM मोदी को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर कई अन्य विश्व नेताओं ने भी बधाई दी. इनमें इजराइल के प्रधानमंत्री बेनजामिन नेतन्याहू और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शामिल हैं. बेनजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी को 'अच्छा मित्र' बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आपने अपने जीवन में भारत के लिए बहुत कुछ हासिल किया है और हमने भारत और इजराइल के बीच मित्रता को भी बढ़ाया है. मैं जल्द ही आपसे मिलने का इंतजार कर रहा हूं ताकि हमारी साझेदारी और मित्रता और ऊंचाइयों तक पहुंच सके. जन्मदिन मुबारक हो, मेरे मित्र.

ब्रिटेन के भारतीय मूल के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को 75वां जन्मदिन मुबारक कहना उनके लिए 'एक बड़ा सौभाग्य' है. उन्होंने कहा कि इन अनिश्चित समयों में, हमें अच्छे मित्रों की जरूरत है और मोदी जी हमेशा मेरे और ब्रिटेन के लिए अच्छे मित्र रहे हैं. मुझे खुशी है कि यूके-भारत संबंध मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं.

calender
17 September 2025, 04:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag