Video: ईरान के फोर्दो न्यूक्लियर प्लांट पर अमेरिका का बड़ा वार, सैटेलाइट से सामने आया सबूत
US airstrike on Iran: ईरान के फोर्दो न्यूक्लियर प्लांट पर अमेरिका ने बड़ा हमला किया है. इसकी अब सैटेलाइट फुटेज सामने आई है. यूरोपीय सैटेलाइट Meteosat-9 ने 22:30 UTC पर ईरान के इस गुप्त परमाणु ठिकाने के पास तेज विस्फोट की चमक दर्ज की, जो अमेरिकी एयरस्ट्राइक का संकेत देती है.

US airstrike on Iran: ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच एक बड़ी सैन्य कार्रवाई सामने आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की पुष्टि के बाद, अब सैटेलाइट फुटेज ने फोर्दो न्यूक्लियर फैसिलिटी पर हुए हमले की तस्वीरें भी उजागर कर दी हैं. बताया जा रहा है कि यह हमला अत्यंत गुप्त और सटीक था, जिसे अमेरिकी सेना ने अंजाम दिया.
यूरोपीय सैटेलाइट Meteosat-9 ने 22:30 UTC पर ईरान के भूमिगत फोर्दो संयंत्र के पास एक तेज़ फ्लैश दर्ज किया, जो कि उच्च तापमान वाले विस्फोट के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. इस घटना को ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर सबसे गंभीर हमला माना जा रहा है.
Faytuks Network: At 22:30 UTC, Meteosat-9 detected a flash over the Fordow enrichment plant. The event registered at 3.90 micrometers and was visible on nighttime microphysics scans. The location aligns with the salt plain east of Fordow. pic.twitter.com/Uk8hg6VBuI
— Faytuks Network (@FaytuksNetwork) June 22, 2025
सैटेलाइट से दिखी बमबारी की चमक
Meteosat-9 की रात के समय की माइक्रोफिज़िक्स स्कैन में 3.90 माइक्रोमीटर की वेवलेंथ पर दर्ज की गई इस फ्लैश को सैन्य हमले से जोड़ा जा रहा है. Faytuks Network द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार यह फ्लैश फोर्दो एनरिचमेंट प्लांट के ऊपर देखा गया, जो ईरान के सबसे सुरक्षित परमाणु ठिकानों में से एक है.
यह ठिकाना कोम शहर के पास एक पहाड़ी के अंदर गहराई में बना हुआ है और ईरान के यूरेनियम संवर्धन कार्यक्रम का अहम हिस्सा माना जाता है.
NASA ने भी दर्ज की ऊष्मा घटना
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार NASA की फायर इंफॉर्मेशन सिस्टम ने भी फोर्दो संयंत्र के पास एक महत्वपूर्ण ऊष्मा-सृजनशील घटना को दर्ज किया. रिपोर्ट के अनुसार, "यह गतिविधि उस समय दर्ज हुई जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमलों की घोषणा करने से लगभग 30 मिनट पहले ही बमबारी करवाई थी."


