अजय देवगन की ‘सन ऑफ सरदार 2’ में एंट्री मारेंगी 100 करोड़ क्लब की क्वीन!
अजय देवगन की 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर चर्चाएं तेज हैं. 25 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म में अब पंजाबी एक्ट्रेस नीरू बाजवा की एंट्री हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह अजय की पत्नी का किरदार निभाएंगी. मृणाल ठाकुर का रोल अभी राज बना हुआ है.

अजय देवगन की फिल्मों का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं और अब एक बार फिर वो 'सन ऑफ सरदार 2' के साथ धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं. यह फिल्म 25 जुलाई को रिलीज हो रही है और इसके तीन दमदार पोस्टर सामने आ चुके हैं. अजय देवगन इस बार भी अपने चिर-परिचित पंजाबी लुक में नजर आ रहे हैं, लेकिन इस बार कहानी और कास्टिंग में बड़ा ट्विस्ट जोड़ा गया है.
इस बार फिल्म में एक खास चेहरे की एंट्री हुई है, जिसे देख फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाबी सिनेमा की सुपरस्टार नीरू बाजवा को फिल्म में लिया गया है. दिलचस्प बात यह है कि नीरू बाजवा ने 1998 में देव आनंद की फिल्म 'मैं सोलह बरस की' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अब 44 साल की उम्र में नीरू एक बार फिर बड़े पर्दे पर अजय देवगन के अपोजिट नजर आएंगी और उनके पत्नी के किरदार में दिखेंगी.
देव आनंद की हीरोइन की एंट्री
नीरू बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट एक्ट्रेसेज़ में से एक हैं. उनकी हालिया फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी, जिससे यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी फिल्मों में शामिल हो गई. अब उनकी वापसी बॉलीवुड में अजय देवगन जैसे स्टार के साथ हो रही है, जो इसे और भी खास बना देता है.
मृणाल ठाकुर का रोल अभी रहस्य
फिल्म में एक और नाम है जो चर्चा में है—मृणाल ठाकुर. पहले यह कहा जा रहा था कि वो सोनाक्षी सिन्हा की जगह लीड रोल में होंगी, लेकिन अब जब नीरू बाजवा को अजय की पत्नी बताया जा रहा है, तो यह सवाल उठ रहा है कि मृणाल का किरदार क्या होगा? क्या वह सेकंड लीड हैं या कहानी में कोई बड़ा ट्विस्ट? मेकर्स ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
बॉक्स ऑफिस क्लैश की तैयारी
'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर उत्साह इसलिए भी है क्योंकि यह फिल्म रिलीज हो रही है बॉबी देओल की 'हरि हरा वीरा मल्लू' और विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' के साथ. तीन बड़ी फिल्मों के एक साथ टकराने से बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा.
पहले पार्ट ने मचाया था धमाल
गौरतलब है कि 2012 में आई 'सन ऑफ सरदार' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. 40 करोड़ में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर से 150 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म में अजय के साथ सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त और सलमान खान का कैमियो भी था. अब देखना यह है कि क्या 'सन ऑफ सरदार 2' भी अपने पहले भाग जैसी सफलता दोहरा पाएगी? फैन्स बेसब्री से ट्रेलर और मेकर्स की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं.