score Card

दवा के बदले सेक्स की मांग! अमेरिका में भारतीय डॉक्टर पर गंभीर आरोप, अब हो सकती है इतने साल की सजा

अमेरिका में भारतीय मूल के डॉक्टर रितेश कालरा पर नशे की दवाएं बांटने, यौन शोषण और मेडिकल फ्रॉड जैसे गंभीर आरोप लगे हैं, जिसके चलते उन्हें घर में नजरबंद कर दिया गया है.

अमेरिका में भारतीय मूल के एक डॉक्टर को गंभीर अपराधों के आरोप में अदालत ने घर में नजरबंद कर दिया है. न्यू जर्सी के सेकॉकस निवासी 51 वर्षीय इंटर्निस्ट डॉ. रितेश कालरा पर नशे की खतरनाक दवाओं की गैरकानूनी सप्लाई, स्वास्थ्य बीमा धोखाधड़ी और दवाओं के बदले महिला मरीजों से यौन संबंध बनाने के आरोप लगे हैं.

अमेरिकी अभियोजकों के अनुसार, रितेश कालरा ने न्यू जर्सी के फेयर लॉन स्थित अपनी क्लिनिक को 'पिल मिल' यानी नशे की दवाओं की मंडी बना दिया था, जहां बिना किसी वैध चिकित्सा कारण के भारी मात्रा में ऑक्सिकोडोन जैसी दवाएं लिखी जाती थीं. कोर्ट में पेश किए गए दस्तावेजों के मुताबिक, जनवरी 2019 से फरवरी 2025 के बीच उन्होंने 31,000 से ज्यादा पर्चियां जारी कीं. अब उन पर ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन के तीन और हेल्थकेयर फ्रॉड के दो मामलों में पांच संघीय आरोप लगे हैं.

महिलाओं के शोषण के आरोप

अभियोजकों ने दावा किया कि रितेश कालरा ने अपने मेडिकल लाइसेंस का इस्तेमाल इलाज के बजाय नशे की लत से जूझ रहे मरीजों का यौन शोषण करने के लिए किया. अमेरिकी अटॉर्नी एलीना हब्बा ने कहा कि डॉक्टरों की जिम्मेदारी होती है लोगों को ठीक करने की, लेकिन आरोपों के अनुसार डॉ. कालरा ने इस पद का दुरुपयोग कर नशे की लत को बढ़ाया, मरीजों से सेक्स के लिए उनका शोषण किया और न्यू जर्सी की पब्लिक हेल्थकेयर प्रणाली को धोखा दिया. उन्होंने आगे कहा कि सेक्स के बदले दवाइयां और Medicaid के लिए फर्जी बिलिंग कर उन्होंने ना सिर्फ कानून तोड़ा बल्कि कई जिंदगियों को खतरे में भी डाला.

डॉ. कालरा के पूर्व क्लिनिक कर्मचारियों और मरीजों ने भी चौंकाने वाले बयान दिए हैं. कई महिलाओं ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने ओरल सेक्स और अन्य यौन संबंधों की मांग की. 

मेडिकल लाइसेंस निलंबित, क्लिनिक बंद करने का आदेश

डॉ. कालरा को अमेरिकी मजिस्ट्रेट जज आंद्रे एम. एस्पिनोसा के सामने पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें $100,000 के अनसिक्योर्ड बॉन्ड पर घर में नजरबंद रहने की शर्त पर रिहा किया गया. कोर्ट ने उन्हें मेडिकल प्रैक्टिस और दवाएं लिखने से पूरी तरह रोक दिया है. इसके साथ ही उनकी क्लिनिक को तत्काल बंद करने का आदेश दिया गया है. जांचकर्ताओं ने यह भी खुलासा किया कि कालरा ने एसेक्स काउंटी करेक्शनल फैसिलिटी में बंद एक कैदी को भी बिना किसी मेडिकल जांच के पर्ची भेजी थी.

फर्जी बिलिंग और रिकॉर्ड में हेराफेरी

इतना ही नहीं, डॉक्टर कालरा पर Medicaid से धोखाधड़ी करने का आरोप भी लगा है. उन्होंने उन मरीजों के लिए भी बिलिंग की जिनसे कभी मुलाकात नहीं हुई. उनके इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड्स में भी गड़बड़ियां पाई गईं- कई मरीजों की फाइल में एक जैसे ‘प्रोग्रेस नोट्स’ पाए गए और किसी में भी मरीज के ‘वाइटल साइन’ तक दर्ज नहीं थे.

FBI की स्पेशल एजेंट स्टेफनी रॉडी ने कहा कि जब हम डॉक्टरों से इलाज लेते हैं, तो उम्मीद करते हैं कि वे हमारे हित में काम करेंगे. लेकिन डॉ. रितेश कालरा ने अपने मरीजों को सिर्फ अपनी यौन संतुष्टि के लिए इस्तेमाल किया और न्यू जर्सी राज्य को ठगा.

दोषी पाए जाने पर कितनी हो सकती है सजा?

अगर दोषी पाए गए, तो डॉ. रितेश कालरा को हर एक ड्रग वितरण के आरोप में 20 साल और हेल्थ केयर फ्रॉड के हर एक आरोप में 10 साल तक की सजा हो सकती है. इसके अलावा, हर ड्रग मामले में $10 लाख तक और हर फ्रॉड केस में $2.5 लाख तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

calender
20 July 2025, 02:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag