score Card

शहबाज शरीफ का कबूलनामा, ब्रह्मोस मिसाइलों से भारत ने उड़ाए पाकिस्तान के एयरबेस

Shehbaz Sharif Brahmos: अजरबैजान में आयोजित त्रिपक्षीय सम्मेलन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने स्वीकार किया कि भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों से पाकिस्तान के कई अहम एयरबेस को निशाना बनाया. यह बयान भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की पुष्टि करता है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Shehbaz Sharif Brahmos: भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान सामने आया है. अजरबैजान में आयोजित त्रिपक्षीय सम्मेलन के दौरान शरीफ ने स्वीकार किया कि ब्रह्मोस मिसाइलों के जरिए भारत ने पाकिस्तान के कई प्रमुख एयरबेसों को निशाना बनाया. उन्होंने कहा, "9 मई की रात नमाज के बाद सुबह 4:30 बजे हमने जवाबी कार्रवाई का फैसला किया, लेकिन इससे पहले ही भारत ने रावलपिंडी एयरपोर्ट समेत कई ठिकानों पर हमला कर दिया." यह हमला उन आतंकी ठिकानों के खिलाफ किया गया जो पाकिस्तान और PoK में सक्रिय थे. यह सर्जिकल स्ट्राइक 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या के जवाब में की गई थी. शरीफ ने एक बार फिर भारत से शांति वार्ता की अपील की और सिंधु जल संधि को स्थगित किए जाने को पाकिस्तान के लिए गंभीर संकट बताया.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag