score Card

'शेख हसीना' के बयान पर बढ़ा विवाद: भारत ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त को साउथ ब्लॉक में किया तलब, दी नसीहत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त को साउथ ब्लॉक में बुलाकर इस विषय पर चर्चा की गई. भारत ने यह स्पष्ट किया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का बयान व्यक्तिगत राय है और उसे भारत सरकार के दृष्टिकोण से जोड़ना ठीक नहीं है.

India-Banglaadesh Controversy: भारत ने बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त मोहम्मद नूरल इस्लाम को तलब कर हाल के विवादास्पद बयानों पर अपनी आपत्ति दर्ज की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी और कहा कि बांग्लादेश द्वारा दिए गए बयान द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. भारत ने बांग्लादेश से आग्रह किया है कि वह भी भारत-बांग्लादेश संबंधों को सुधारने के लिए समान प्रयास करे.

रणधीर जायसवाल ने बताया कि बांग्लादेश के कार्यवाहक उच्चायुक्त को साउथ ब्लॉक में बुलाकर इस विषय पर चर्चा की गई. भारत ने यह स्पष्ट किया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का बयान व्यक्तिगत राय है और उसे भारत सरकार के दृष्टिकोण से जोड़ना ठीक नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि शेख हसीना के बयानों को भारत से जोड़कर विवाद खड़ा करना सही नहीं है और इससे दोनों देशों के रिश्तों में नकारात्मकता आ सकती है.

गलतफहमी दूर करे बांग्लादेश

भारत ने बांग्लादेश के अधिकारियों से यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच गलतफहमियों को दूर करना जरूरी है ताकि आपसी सहयोग को बढ़ावा मिल सके. भारत की ओर से यह संदेश भी दिया गया कि वह बांग्लादेश के साथ मजबूत और पारस्परिक लाभकारी संबंध बनाना चाहता है, लेकिन इसके लिए बांग्लादेश को भी समान प्रतिबद्धता दिखानी होगी. 

भारत ने बयानबाजी से बचने की दी सलाह

भारत ने यह स्पष्ट किया कि अगर इस तरह की बयानबाजी से बचा नहीं गया, तो यह द्विपक्षीय रिश्तों को नुकसान पहुंचा सकती है, जिनमें इतिहास और सहयोग की गहरी जड़ें हैं. साथ ही, भारत ने बांग्लादेश से यह उम्मीद जताई कि दोनों देशों को माहौल को खराब होने से बचाने के लिए समान प्रयास करने चाहिए. 

दोनों देशों के संबंध हो सकते हैं खराब

विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह के विवादों को सही तरीके से न सुलझाया गया, तो यह भारत और बांग्लादेश के बीच लंबे समय से चले आ रहे मजबूत संबंधों को प्रभावित कर सकता है.

calender
07 February 2025, 11:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag