score Card

अमेरिकी गर्ल पाकिस्तानी युवक के प्यार में हुई पागल, पहुंची कराची और जमकर किया हंगामा: Video

ओनिजा ने टिकटॉक पर वीडियो बनाए, जिसमें वह विशेष फिल्टर का इस्तेमाल करती थीं ताकि वह अश्वेत न दिखें. शुरुआत में निदाल का परिवार इस शादी के लिए राजी था, लेकिन विवाद बढ़ने पर वे घर छोड़कर भाग गए. ओनिजा पाकिस्तान में फंस गई, क्योंकि उसका वीजा समाप्त हो चुका था और उसके पास वापसी के लिए पैसे नहीं थे.

American Girl in Pakistan:अमेरिकी महिला ओनिजा एंड्रयू रॉबिंस ने पाकिस्तान में हंगामा मचा दिया जब वह 19 साल के युवक से शादी करने के लिए कराची आईं. ओनिजा, जो न्यूयॉर्क की रहने वाली हैं, अक्टूबर 2024 में अपने ऑनलाइन प्रेमी निदाल अहमद मेमन से मिलने और उससे शादी करने के लिए पाकिस्तान पहुंची. यह लवस्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और पूरे पाकिस्तान में चर्चा का विषय बन गई. 

ओनिजा ने टिकटॉक पर वीडियो बनाए, जिसमें वह विशेष फिल्टर का इस्तेमाल करती थीं ताकि वह अश्वेत न दिखें. शुरुआत में निदाल का परिवार इस शादी के लिए राजी था, लेकिन विवाद बढ़ने पर वे घर छोड़कर भाग गए. ओनिजा पाकिस्तान में फंस गई, क्योंकि उसका वीजा समाप्त हो चुका था और उसके पास वापसी के लिए पैसे नहीं थे. महिला ने दावा किया कि पाकिस्तान से बिना शादी किए वह वापस नहीं जाएगी और सरकार से मुआवजा और नागरिकता की मांग की. 

पाकिस्तान के ट्रांसपोर्ट अमेरिकी ने दिया ज्ञान

इसके बाद पाकिस्तान के सिंध गवर्नर ने ओनिजा की मदद की और उसका वीजा बढ़वाने की सिफारिश की, ताकि वह जल्द वापस जा सके. हालांकि, बोर्डिंग से ठीक पहले ओनिजा ने फ्लाइट में चढ़ने से इनकार कर दिया और एयरपोर्ट से बाहर निकल आई. वह सीधे अपने प्रेमी के घर पहुंची और वहां धरना दे दिया. मीडिया में यह खबर फैलने के बाद ओनिजा ने पाकिस्तान की सरकार से एक लाख डॉलर (करीब 2.80 करोड़ पाकिस्तानी रुपये) के मुआवजे की मांग की. इसके साथ ही उसने पाकिस्तान की ट्रांसपोर्ट सर्विस की हालत सुधारने का भी सुझाव दिया.

सोशल मीडिया यूजर्स ने उड़ाए मजाक

इंटरनेट पर इस घटना को लेकर कई मजाक किए गए, वहीं कुछ लोग पाकिस्तानी युवक को इस पूरे मामले का जिम्मेदार ठहरा रहे थे. स्थानीय एनजीओ 'छीपा' ने ओनिजा की मदद की कोशिश की, क्योंकि पुलिस ने कथित प्रेमी के फरार होने के बाद ओनिजा की जिम्मेदारी इस एनजीओ को सौंप दी थी. हालांकि, कुछ मनचलों ने ओनिजा के साथ बदसलूकी भी की. इस पूरे घटनाक्रम के बाद अब ओनिजा को वापस अमेरिका भेज दिया गया है.

Topics

calender
07 February 2025, 10:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag