score Card

'मर्द की औलाद' हैं तो ED,CBI..., 'पार्टी तोड़ने की कोशिश की तो सिर तोड़ देंगे': शेर की खाल वाले बयान पर उद्धव का रिवर्स

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि शेर की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता, इसके लिए शेर का दिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे जब मुख्यमंत्री थे, तो उनका घर 'वर्षा' सबके लिए खुला था और आज भी उनका दरवाजा सभी के लिए खुला है.

Uddhav Thackeray Retort: महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. कुछ दिनों से एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल होने वाले नेताओं के बारे में खबरें आ रही थीं, जिनके बीच उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और शिंदे पर तीखा पलटवार किया है. उद्धव ने शिंदे और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर वे 'मर्द की औलाद' हैं, तो ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और पुलिस को एक तरफ रखकर उनके खिलाफ खुलकर लड़ें. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप हमारी पार्टी को तोड़ने की कोशिश करेंगे, तो हम भी आपको कड़ी प्रतिक्रिया देंगे और सिर तोड़ देंगे. 

इसके पहले, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि शेर की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता, इसके लिए शेर का दिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि वे जब मुख्यमंत्री थे, तो उनका घर 'वर्षा' सबके लिए खुला था और आज भी उनका दरवाजा सभी के लिए खुला है. शिंदे ने 'ऑपरेशन टाइगर' के आरोपों को नकारते हुए कहा कि लोग उनके काम से प्रभावित होकर उनसे मिलते हैं, और इसे राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए. इसके साथ ही शिंदे ने यह भी कहा कि यह सिर्फ एक ट्रेलर है, असली पिक्चर बाकी है. 

शिंदे ने क्या कहा?

शिंदे ने कहा कि उनके गुट की शिवसेना (UBT) के कई पदाधिकारी भिवंडी, कल्याण और ठाणे जिलों से उनकी पार्टी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि लोग अब शिवसेना में भरोसा रखते हैं. शिंदे ने यह भी कहा कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग अब तक घर बैठे थे, वे अब राजनीति में सक्रिय हों और न कि हार का बहाना बनाकर EVM पर आरोप लगाते रहें. 

राहुल को 440 वोल्ट का झटका- शिंदे

इससे भी आगे बढ़ते हुए शिंदे ने विपक्ष पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने उन्हें 440 वोल्ट का झटका दिया है, जिससे वे उबर नहीं पाए हैं. उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में लोगों ने शिंदे गुट पर भरोसा जताया है और विपक्ष को एक तगड़ा झटका दिया है.

calender
07 February 2025, 10:04 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag