score Card

भारत-अमेरिका संबंधों में खटास? ट्रंप ने चिंता जताते हुए दिया बड़ा संदेश

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौता अब तक अंतिम चरण में नहीं पहुंचा है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को स्पष्ट किया कि भारत के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौता अब तक अंतिम चरण में नहीं पहुंचा है. यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों द्वारा पारस्परिक शुल्क लागू करने की संभावित समयसीमा, 1 अगस्त, केवल दो दिन दूर है. पत्रकारों से बातचीत में ट्रंप ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन यदि कोई समझौता नहीं हुआ, तो भारत पर 25% तक आयात शुल्क लगाया जा सकता है.

ट्रंप ने भारत को मित्र देश बताया

उन्होंने कहा कि भारत एक मित्र देश है और उसने मेरे आग्रह पर पाकिस्तान से संघर्ष को शांत किया, लेकिन व्यापार के मामले में भारत ने अन्य देशों की तुलना में अधिक शुल्क लगाए हैं. ट्रंप ने संकेत दिया कि अमेरिका भारत के कुछ उत्पादों पर 20 से 25% तक टैरिफ लगा सकता है, अगर वार्ता विफल रही.

हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति हाल के दिनों में कई बार कह चुके हैं कि भारत के साथ समझौता जल्द हो सकता है. भारत अभी जल्दबाज़ी नहीं दिखा रहा है. भारत सरकार अगस्त के मध्य में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के दौरे का इंतजार कर रही है ताकि बातचीत फिर से आगे बढ़ाई जा सके. एक वरिष्ठ भारतीय अधिकारी ने बताया कि बातचीत का माहौल सकारात्मक है और दिल्ली में जल्द ही एक और मुलाकात हो सकती है.

व्यापक द्विपक्षीय समझौते की दिशा

रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका वार्ता विफल होने पर भारत के कुछ प्रमुख निर्यातों पर नए टैरिफ लागू कर सकता है. हालांकि भारत इसे अस्थायी कदम मानता है, क्योंकि अब तक पांच दौर की बातचीत हो चुकी है. भारत सितंबर या अक्टूबर तक व्यापक द्विपक्षीय समझौते की दिशा में बढ़ना चाहता है.

कुछ प्रमुख मसलों, जैसे कृषि और डेयरी क्षेत्र, पर अभी भी मतभेद बने हुए हैं. भारत आनुवंशिक रूप से परिवर्तित फसलों जैसे सोयाबीन और मक्का के आयात के खिलाफ अपनी स्थिति पर कायम है और घरेलू डेयरी उद्योग की सुरक्षा चाहता है.

किन्हें 15% से 20% तक टैरिफ का सामना करना पड़ेगा? 

ट्रंप ने सोमवार को यह भी संकेत दिया कि जो देश अमेरिका के साथ व्यापार समझौता नहीं करेंगे, उन्हें 15% से 20% तक टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है. यह पिछले 10% बेसलाइन शुल्क से काफी अधिक होगा. अमेरिका 200 से अधिक देशों को संभावित "विश्व टैरिफ" की जानकारी देने की तैयारी में है.

वहीं, भारत के वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि दोनों देशों के बीच बातचीत संतोषजनक रही है और आगे की उम्मीदें सकारात्मक हैं. 2024 में भारत-अमेरिका का कुल व्यापार 129 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जिसमें भारत को करीब 46 अरब डॉलर का व्यापार अधिशेष है.

calender
30 July 2025, 06:54 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag