score Card

पुरी रथ यात्रा में भगदड़, तीन श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

पुरी में रविवार को गुंडिचा मंदिर के पास भगदड़ में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए. रथ यात्रा के दौरान भीड़, थकावट और गर्मी के कारण 750 से अधिक श्रद्धालुओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 12 की हालत गंभीर है, एक को कटक रेफर किया गया.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

पुरी में हर साल आयोजित होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा इस बार एक दर्दनाक हादसे का गवाह बनी. रविवार को गुंडिचा मंदिर के पास सारधाबली में भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब हजारों श्रद्धालु रथ यात्रा के दर्शन के लिए एकत्र हुए थे.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को शुरू हुई रथ यात्रा के दौरान गर्मी, भीड़ और थकावट की वजह से शनिवार को करीब 750 श्रद्धालुओं को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराना पड़ा. इनमें से 230 से अधिक लोगों को पुरी के संक्रामक रोग अस्पताल (IDH) में भर्ती किया गया, जबकि 520 से ज्यादा श्रद्धालुओं का इलाज जिला मुख्यालय अस्पताल (DHH) में किया गया.

एक श्रद्धालु की हालत गंभीर, भेजा गया कटक

अधिकारियों के अनुसार, अधिकतर श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, लेकिन एक गंभीर रूप से बीमार श्रद्धालु को बेहतर इलाज के लिए कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल रेफर किया गया है. इसके अलावा कम से कम 12 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें ICU में रखा गया है.

अत्यधिक गर्मी और भीड़ बना कारण

प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, इस वर्ष रथ यात्रा में अपेक्षा से कहीं अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, जिससे भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया. अत्यधिक गर्मी, उमस और लंबे समय तक खड़े रहने के कारण कई लोगों की तबीयत बिगड़ गई. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नज़र रख रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने जताया शोक

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. साथ ही प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि घायलों को हर संभव मदद और बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए.

रथ यात्रा के लिए प्रशासन पर सवाल

इस हादसे के बाद प्रशासनिक तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं. क्या भीड़ प्रबंधन की योजना पर्याप्त थी? क्या पर्याप्त मेडिकल सहायता मौके पर मौजूद थी? इन सवालों के बीच पुरी प्रशासन ने कहा है कि हादसे की जांच की जा रही है और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

calender
29 June 2025, 08:27 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag