भूकंप के तेज झटकों से कांपी रूस की धरती, सुनामी का अलर्ट जारी
रूस के पूर्वी हिस्से में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.7 दर्ज की गई.

रूस के सुदूर पूर्वी तटीय इलाके में रविवार को लगातार कई शक्तिशाली भूकंपों ने धरती को हिला दिया. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, प्रारंभ में 5.0 और 6.7 तीव्रता के भूकंप दर्ज किए गए, जिनके बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई थी. लेकिन स्थिति तब बदल गई जब रिक्टर स्केल पर 7.4 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप दर्ज हुआ, जिसके बाद यूएसजीएस ने स्पष्ट किया कि खतरनाक सुनामी लहरें उठ सकती हैं.
प्रशांत महासागर के तटीय इलाकों में सुनामी की संभावना
यह चेतावनी विशेष रूप से कामचटका क्षेत्र की राजधानी पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की के आसपास के 300 किलोमीटर क्षेत्र में स्थित तटीय क्षेत्रों के लिए जारी की गई है. सुनामी की संभावना प्रशांत महासागर के तटीय इलाकों में जताई गई है.
समुद्र में था भूकंप का केंद्र
यूएसजीएस के मुताबिक, शुरुआती झटकों के बाद भी कई अन्य झटके महसूस किए गए, जिनमें एक और 6.7 तीव्रता का भूकंप शामिल रहा. भूकंप का केंद्र कामचटका प्रायद्वीप के पास समुद्र में था, जो भूकंपीय गतिविधियों के लिए पहले से संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है क्योंकि यह प्रशांत और उत्तरी अमेरिकी टेक्टोनिक प्लेटों का संगम बिंदु है.
इतिहास की बात करें तो 1952 में इसी क्षेत्र में 9.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिससे हवाई में 30 फुट ऊंची सुनामी लहरें उठीं थीं. राहत की बात यह है कि अब तक किसी जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है.


