score Card

इतिहास रचने से एक कदम दूर सुनीता विलियम्स, अंतरिक्ष में करेंगी स्पेसवॉक...जानें कहां और कितने बजे देख सकते हैं लाइव

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जून 2024 से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी हुई हैं. विलियम्स ने 27 जनवरी को नीडहम हाई स्कूल के विद्यार्थियों से बात की और बताया कि अंतरिक्ष स्टेशन पर रहना कैसा था? उन्होंने कहा, "मैं यहां काफी समय से हूं और मैं यह याद करने की कोशिश कर रही हूं कि चलना कैसा होता है. मैं चली नहीं हूं. मैं बैठी नहीं हूं. मैं लेटी नहीं हूं...आप बस अपनी आंखें बंद कर सकते हैं और जहां आप हैं, वहीं तैर सकते हैं." 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स स्पेस वॉक करने के लिए तैयार हैं. अगर इस बार सुनीता ने स्पेसवॉक को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया तो वह इतिहास की सबसे अनुभवी महिला अंतरिक्ष यात्री बन जाएंगी. अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) की मौजूदा कमांडर सुनीता विलियम्स लगभग साढ़े छह घंटे तक स्पेसवॉक करेंगी और उनके साथ फ्लाइट इंजीनियर बैरी विल्मोर भी मौजूद रहेंगे.

कब और कहां देखें स्पेसवॉक

सुनीता विलियम्स के स्पेसवॉक का लाइव कवरेज आप शाम 5 बजे से देख पाएंगे. अंतरिक्ष यात्री शाम 6:30 बजे स्पेससूट को बैटरी पावर पर स्विच करेंगे जिसके साथ स्पेसवॉक की आधिकारिक शुरुआत होगी जिसे आप यहां पर देख सकेंगे.

स्पेसवॉक के लिए सुनीता तैयार

30 जनवरी को होने वाली सुनीता विलियम्स की यह 9वीं स्पेसवॉक होगी. अगर वह सफलतापूर्वक स्पेसवॉक को अंजाम देती हैं तो वह इतिहास की सबसे अनुभवी महिला अंतरिक्ष यात्री बन जाएंगी. मौजूदा समय में पैगी व्हिटसन के नाम किसी महिला अंतरिक्ष यात्री द्वारा सर्वाधिक चहलकदमी घंटो का रिकॉर्ड है जिन्होंने 10 सफलतम स्पेसवॉक के साथ अंतरिक्ष में 60 घंटे और 21 समय बिताया.

सुनीता ने कितने घंटों की चहलकदमी की

16 जनवरी की स्पेसवॉक के बाद सुनीता विलियम्स ने 56 घंटे और 40 मिनट का समय व्यतीत किया है और 30 जनवरी को पैगी व्हिटसन के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार हैं.

जून 2024 से अंतरिक्ष में फंसी विलियम्स

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स जून 2024 से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसी हुई हैं. विलियम्स ने 27 जनवरी को नीडहम हाई स्कूल के विद्यार्थियों से बात की और बताया कि अंतरिक्ष स्टेशन पर रहना कैसा था? उन्होंने कहा, "मैं यहां काफी समय से हूं और मैं यह याद करने की कोशिश कर रही हूं कि चलना कैसा होता है. मैं चली नहीं हूं. मैं बैठी नहीं हूं. मैं लेटी नहीं हूं... आप बस अपनी आंखें बंद कर सकते हैं और जहां आप हैं, वहीं तैर सकते हैं." 

विलियम्स ने छात्रों को यह भी बताया कि उन्होंने यह उम्मीद नहीं की थी कि वह और नासा के अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर इतने लंबे समय तक अंतरिक्ष में फंसे रहेंगे. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए "थोड़ा चौंकाने वाला" था. उन्होंने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हमें पता था कि यह लगभग एक महीने का समय होगा. लेकिन विस्तारित प्रवास थोड़ा अलग था." 

नासा ने क्या कहा?

आपको बता दें कि 59 वर्षीय विल्मोर और 61 वर्षीय विल्मोर अंतरिक्ष में फंस गए थे क्योंकि उनके अंतरिक्ष यान में यांत्रिक समस्या आ गई थी और उन्हें बिना उनके ही वापस भेजना पड़ा था. विलियम्स और विल्मोर के वसंत में पृथ्वी पर वापस आने की उम्मीद है. नासा ने कहा है कि उन्हें वापस लाने वाला अंतरिक्ष यान मार्च 2025 के अंत से पहले प्रक्षेपण के लिए तैयार नहीं होगा.

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को घर ले जाने के लिए ड्रैगन कैप्सूल सितंबर 2024 के अंत में आईएसएस पर पहुंचा. नासा ने पहले कहा था कि वह मिशन के लिए ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर "प्रसंस्करण पूरा करने" के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ सहयोग कर रहा है.
 

calender
30 January 2025, 12:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag