जहर वाली जगह बताएं... यमुना में जहर वाले बयान पर चुनाव आयोग ने केजरीवाल को भेजा सवालनामा

चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल के यमुना के पानी में जहर होने के बयान पर संज्ञान लिया. जिसे लेकर आयोग ने कहा कि पानी में अमोनिया का स्तर ज्यादा होना और पानी में जहर मिलाना दो अलग-अलग बातें हैं. केजरीवाल ने बीजेपी पर यमुना में औद्योगिक कचरा डालकर जहर मिलाने का आरोप लगाया था.

Simran Sachdeva

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा यमुना के पानी में जहर होने के बयान पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है. उनसे सबूत भी मांगे गए है. आयोग ने केजरीवाल को स्पष्ट किया कि पानी में अमोनिया का स्तर ज्यादा होना और पानी में जहर मिलाना दो अलग-अलग बातें हैं. आयोग ने आगे कहा कि दोनों मुद्दों को एक साथ ना मिलाएं और केजरीवाल से शुक्रवार सुबह 11 बजे तक ठोस सबूत देने को कहा. यदि उनका जवाब संतोषजनक नहीं हुआ, तो आयोग कार्रवाई कर सकता है.

केजरीवाल का बयान

अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को हरियाणा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर आरोप लगाया कि वह जानबूझकर औद्योगिक कचरे को यमुना नदी में डाल रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी नदी में ‘जहर मिलाकर' लोगों को मारने की कोशिश कर रही है. यह बयान दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दिया गया, जिससे राजनीतिक माहौल और भी गर्म हो गया है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को होंगे और परिणामों की घोषणा 8 फरवरी को की जाएगी. इस समय केजरीवाल का यह बयान दिल्ली चुनाव से पहले काफी चर्चा में है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag