जयशंकर की फटकार के बाद पलटे पोलैंड के विदेश मंत्री, आतंकवाद पर जताई सहमति

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पोलैंड के विदेश मंत्री से मुलाकात में पाकिस्तान और आतंकवाद के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाते हुए जीरो टॉलरेंस की मांग की.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान और आतंकवाद के मुद्दे पर पोलैंड के रुख को लेकर कड़ा संदेश दिया है. दिल्ली में पोलैंड के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोर्स्की के साथ हुई द्विपक्षीय बैठक के दौरान जयशंकर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आतंकवाद के प्रति किसी भी तरह की नरमी स्वीकार्य नहीं हो सकती. 

आतंकवाद को लेकर सख्त जयशंकर 

उन्होंने जोर देकर कहा कि पोलैंड को इस मसले पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनानी चाहिए. खासतौर पर तब, जब भारत के पड़ोस में सक्रिय आतंकी ढांचे की बात हो रही हो. बैठक के दौरान जयशंकर ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना यह संकेत दिया कि भारत के आसपास मौजूद आतंकवादी नेटवर्क को किसी भी रूप में वैधता या समर्थन नहीं मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीमा पार आतंकवाद भारत के लिए एक गंभीर सुरक्षा चुनौती है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस पर स्पष्ट और सख्त रुख अपनाना चाहिए. 

विदेश मंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि आतंकवाद और राजनीतिक मुद्दों को एक ही तराजू में तौलना गलत है. जयशंकर ने इसी बातचीत में यूक्रेन युद्ध और रूसी तेल आयात को लेकर पश्चिमी देशों द्वारा भारत की आलोचना पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि भारत को चुनिंदा तरीके से निशाना बनाया जाना न केवल अनुचित है, बल्कि यह अंतरराष्ट्रीय सहयोग की भावना के भी खिलाफ है. उन्होंने दोहराया कि भारत अपने राष्ट्रीय हितों और ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रखकर फैसले करता है और इस पर सवाल उठाना न्यायसंगत नहीं है.

दरअसल, भारत की आपत्ति की एक बड़ी वजह पोलैंड और पाकिस्तान के बीच पिछले साल जारी किया गया एक संयुक्त बयान भी रहा है. अक्टूबर में पोलैंड के विदेश मंत्री इस्लामाबाद के दौरे पर गए थे, जहां दोनों देशों के साझा बयान में जम्मू-कश्मीर का उल्लेख किया गया था. उस बयान में कहा गया था कि पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर अपना पक्ष रखा और दोनों पक्षों ने अंतरराष्ट्रीय कानून व संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत सभी विवादों के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया. भारत ने इसे अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप मानते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

पोलैंड के विदेश मंत्री से क्या बोले जयशंकर?

दिल्ली में हुई ताजा बैठक के दौरान जयशंकर ने यही मुद्दा पोलैंड के विदेश मंत्री के सामने दोहराया और भारत की संवेदनशीलता से उन्हें अवगत कराया. इस पर पोलैंड के विदेश मंत्री रादोस्लाव सिकोर्स्की ने भारत के रुख के प्रति समझ दिखाते हुए सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जरूरत पर सहमति जताई. उन्होंने कहा कि आतंकवाद एक साझा चुनौती है और इससे निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग बेहद जरूरी है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag