पाक संसद में मचा हड़कंप: सीनेटर ने कहा – ‘भारत ने अंदर घुसकर हमला किया’
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें तबाह किया. जवाबी कोशिश में पाकिस्तान नाकाम रहा. अब पाकिस्तानी सीनेटर ने चकलाला एअरबेस पर भारतीय हमले की पुष्टि की है. उनका वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे पाकिस्तान की पोल खुल गई है.

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर आतंकियों के ठिकानों पर सीधा और करारा प्रहार किया था. इस सैन्य अभियान में भारतीय सेना ने उन अड्डों को नेस्तनाबूद किया, जहां से आतंकियों को प्रशिक्षित कर भारत भेजा जाता था.
भारत की इस सटीक और आक्रामक कार्रवाई से पाकिस्तान बुरी तरह बौखला गया. उसने ड्रोन्स और मिसाइलों के ज़रिए भारतीय ठिकानों पर हमला करने की नाकाम कोशिश की. लेकिन भारत की मजबूत वायु रक्षा प्रणाली ने दुश्मन के हर मंसूबे को ध्वस्त कर दिया. जवाब में भारतीय वायुसेना ने और भी सख्त कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 11 एयरबेस को निशाना बनाकर पूरी तरह तबाह कर दिया.
पाकिस्तान लगातार कर रहा इनकार
पाकिस्तान हमेशा की तरह भारत की सैन्य कार्रवाई को झूठा करार दे रहा है. लेकिन इस बार भारत सरकार ने पुख्ता सबूतों के साथ पाकिस्तान के दावों की पोल खोल दी है. सिर्फ भारत ही नहीं, खुद पाकिस्तान से भी कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर हमला किया था.
पाकिस्तानी सीनेटर ने खोली पोल
अब पाकिस्तान के ही एक सत्ताधारी सीनेटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की पुष्टि कर दी है. वायरल वीडियो में सीनेटर साफ कहते दिख रहे हैं, “भारत चकलाला एयरबेस तक आकर हमला करके गया. हमारा आर्मी GHQ इसके पास ही था. कोई ये नहीं पूछ रहा कि भारत इतना अंदर तक कैसे घुस आया.” यह बयान पाकिस्तान की सैन्य तैयारियों और खुफिया तंत्र की पोल खोलने के लिए काफी है.
भारतीय कार्रवाई से बदली कूटनीतिक धाराएं
इस पूरे घटनाक्रम ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत की स्थिति और भी मज़बूत कर दी है. भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह अब सिर्फ रक्षा नहीं, बल्कि आक्रामक जवाब देने में भी सक्षम है. पाकिस्तान की छवि एक बार फिर आतंकवाद के संरक्षक के रूप में उभरी है. वहीं भारत की कूटनीतिक सर्जरी से इस्लामाबाद की परेशानी और बढ़ गई है.


