score Card

यह है दुनिया का सबसे ज्यादा स्पर्म डोनेट करने वाला व्यक्ति, अब तक 87 बच्चों का बन चुका है पिता, जानें आगे क्या है प्लान

कैलिफोर्निया के काइल गोर्डी एक स्पर्म डोनर हैं. उनके दुनियाभर में 87 से ज्यादा बच्चे हैं और जल्द ही वह 100 बच्चों के पिता बन जाएंगे. काइल इस साल जापान, कोरिया और यूरोपीय देशों में स्पर्म डोनेट करने के लिए जाएंगे. उन्होंने आगे के भविष्य को लेकर क्या कहा आइए जानते हैं...

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कैलिफोर्निया के 32 वर्षीय निवासी काइल गोर्डी ने दुनिया के सबसे अधिक स्पर्म डोनर के रूप में दुनिया में पहचान बना ली है. दुनियाभर में उन्होंने 87 बच्चों को जन्म दिया है. एक अनुमान के मुताबिक, गोर्डी इस साल के अंत तक 100 संतानों को जन्म देने का रिकॉर्ड हासिल कर लेंगे. तीन अन्य लोगों के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज है.  द स्टार के अनुसार, उल्लेखनीय संख्या के बावजूद, गोर्डी ने अपना स्पर्म देना जारी रखेंगे. 

काइल ने बताया, "इतने सारे बच्चों का पिता बनना बहुत अच्छा लगता है." उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि मैंने इन सभी महिलाओं को परिवार शुरू करने में मदद की है, जब उन्हें लगा कि यह संभव नहीं होगा. लेकिन मैं दुनिया की समग्र आबादी पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालने से बहुत दूर हूं और इसलिए मैं अभी शुरुआत कर रहा हूं."

बच्चे पैदा करने का कोई लक्ष्य नहीं

काइल के स्पर्म से पैदा एक बच्चा 10 साल का हो गया है. लेकिन उन्होंने अभी इस बात का कोई लक्ष्य नहीं रखा है कि वह कितने बच्चों के पिता बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मैंने वास्तव में बच्चों की कोई संख्या नहीं तय की है. मुझे लगता है कि मैं तब तक बच्चे पैदा करता रहूंगा, जब तक महिलाओं को मेरी जरूरत नहीं रह जाती." 

वेबसाइट बी प्रेग्नेंट नाउ के माध्यम से अपनी सेवाएं निःशुल्क प्रदान करने वाले इस डोनर ने इंस्टाग्राम पर 3,000 से अधिक लोगों को फॉलो किया है. द मिरर के अनुसार, वर्तमान में इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, स्वीडन और नॉर्वे जैसे देशों में उनके 14 बच्चे हैं.

काइल ने 39 वर्षीय अनिका फिलिप को आठ महीने तक डेट किया, उसके बाद दोनों अलग हो गए. अपनी वैश्विक यात्रा और स्पर्म दान करने के बावजूद काइल अभी तक बहुत ही रोमांटिक हैं. उन्होंने कहा, "मैं सही पार्टनर की तलाश में हूं लेकिन मैं अब ज्यादा प्रेशर नहीं डालता.

इस साल कई देशों की करेंगे यात्रा

काइल 2025 में जापान, आयरलैंड और यूरोप समेत कई देशों की यात्राएं करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि मैंने इस साल दुनिया भर में कुछ यात्राएँ करने की योजना बनाई है. मैं जापान और आयरलैंड की कुछ महिलाओं से बात कर रहा हूं.दोनों देशों में मेरे अभी तक बच्चे नहीं हैं. यूके, यूएस, साथ ही यूरोप के अन्य देशों में भी में भी जाने की प्लानिंग है. 

काइल ने आयरलैंड के लिए विशेष लगाव व्यक्त करते हुए कहा, "हालांकि, मुझे आयरिश पत्नी से कोई आपत्ति नहीं होगी. मैं वहां बसना पसंद करूंगा, क्योंकि मुझे यह देश बहुत पसंद है और मैं कई बार वहां गया हूं. लेकिन मैं अभी तक स्पर्म डोनेट करने वहां नहीं गया हूं, इसलिए यह पहली बार होगा. मेरे एक बच्चे की मां डबलिन से है और वे आयरलैंड का काफी दौरा करते हैं. इसलिए कम से कम मुझे पता है कि मेरा कुछ परिवार पहले से ही वहां है."

आयरलैंड में घर बसाने की तैयारी?

काइल ने आयरलैंड को अपना स्थायी घर बनाने का भी संकेत दिया. उन्होंने कहा, "यह ऐसी जगह है जहां मैं खुद को स्थायी रूप से बसते हुए देख सकता हूं. लेकिन मैं यह निर्णय ईश्वर पर छोड़ता हूं कि वह मेरे लिए क्या निर्णय लेगा. बेशक, अगर माहौल सही है, तो मुझे किसी भी देश से होने से कोई समस्या नहीं है, क्योंकि ज़रूरत पड़ने पर कहीं भी यात्रा करना या जाना मेरे लिए कोई समस्या नहीं है."

अपनी अनूठी जीवनशैली पर बात करते हुए, काइल ने अपने योगदान पर गर्व किया. उन्होंने कहा कि मैंने दुनिया भर में लोगों को गर्भधारण करने में मदद की है, जो कि कुछ ऐसा है जो ज़्यादातर लोगों को अविश्वसनीय लगेगा. जापान, आयरलैंड और कोरिया में अभी मेरा कोई बच्चा नहीं है क्योंकि मैं अभी तक उन देशों में स्पर्म डोनेट करने नहीं गया हूं. शायद 2025 वह साल होगा जब मैं ऐसा करूँगा. कौन जानता है? हो सकता है कि 2026 तक मैं हर देश में एक बच्चा पैदा कर लूं"

calender
16 January 2025, 12:37 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag