score Card

ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच टैरिफ विवाद पर पहली बातचीत, ट्रंप बोले- 'वो सख्त हैं'

ट्रुथ सोशल पर बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्हें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग शुरू से ही पसंद हैं, लेकिन उनके अनुसार जिनपिंग के साथ किसी समझौते तक पहुंचना बेहद चुनौतीपूर्ण है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच बुधवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई, जो दोनों देशों के बीच लंबे समय से चल रहे टैरिफ संघर्ष के संदर्भ में एक महत्वपूर्ण घटना रही. यह वार्ता ट्रंप द्वारा हाल ही में घोषित ‘लिबरेशन डे’ टैरिफ के बाद नेताओं के बीच पहली सीधी बातचीत थी.

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर बातचीत की पुष्टि करते हुए शी जिनपिंग के प्रति अपनी व्यक्तिगत पसंद को दोहराया. उन्होंने लिखा कि मैं चीन के राष्ट्रपति शी को हमेशा पसंद करता रहा हूं और करता रहूंगा, लेकिन वह बेहद सख्त हैं और उनके साथ किसी समझौते तक पहुंचना काफी कठिन होता है.

इस टेलीफोन वार्ता की पुष्टि चीनी सरकारी मीडिया शिन्हुआ ने भी की है. रिपोर्ट के अनुसार, चीन के विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि यह बातचीत व्हाइट हाउस के अनुरोध पर की गई थी, हालांकि इसके आगे की कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई.

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ विवाद

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ विवाद पिछले कुछ समय से दोनों देशों के आर्थिक संबंधों पर असर डाल रहा है. ट्रंप प्रशासन द्वारा चीनी उत्पादों पर टैरिफ दरों को बढ़ाकर 145 प्रतिशत कर देने के बाद तनाव और बढ़ गया. इसके जवाब में चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया.

हालांकि, मई में जिनेवा में हुई बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने एक अस्थायी समझौता किया, जिसके तहत अमेरिका ने चीनी उत्पादों पर टैरिफ घटाकर 30 प्रतिशत कर दिया. चीन ने भी अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ को 10 प्रतिशत तक सीमित किया. इसके बावजूद, यह बातचीत विवाद को पूरी तरह सुलझाने में सफल नहीं हो पाई है और इसके बाद से व्यापार वार्ताएं रुकी हुई हैं. दोनों देशों के बीच समझौते की प्रक्रिया अब भी अधर में है.

calender
05 June 2025, 07:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag