Trump Asim Munir Meeting: व्हाइट हाउस में बिरयानी खाकर बिक गया मुनीर?
पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की
पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने वाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की. मुनीर ने ट्रंप के साथ लंच पर करीब दो घंटे बिताए और कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. ट्रंप ने भी मुलाकात के बाद कहा कि वो पाकिस्तान से प्यार करते हैं. ये पाकिस्तान और अमेरिका के बीच रिश्तों में नजदीकी को दिखाता है. हालांकि ट्रंप -मुनीर की इस मुलाकात को लेकर पाकिस्तान में टेंशन बढ़ गई है. पाकिस्तान में हमेशा से सरकार और सेना के बीच टकराव रहा है.