score Card

किर्क को याद कर भावुक हुए ट्रंप, कहा – महान व्यक्ति के जीवन का जश्न है यह

चार्ली किर्क के निधन के बाद रविवार को उनके लिए एरिज़ोना में एक भव्य स्मारक सभा आयोजित की जा रही है. ट्रंप ने मैरीलैंड से प्रस्थान करते हुए पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह कार्यक्रम “एक महान व्यक्ति के जीवन का उत्सव” होगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

अमेरिकी राजनीति में गहरा असर छोड़ने वाले अति-दक्षिणपंथी कार्यकर्ता चार्ली किर्क के निधन के बाद रविवार को उनके लिए एरिज़ोना में एक भव्य स्मारक सभा आयोजित की जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैरीलैंड से प्रस्थान करते हुए पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह कार्यक्रम “एक महान व्यक्ति के जीवन का उत्सव” होगा. उन्होंने किर्क को याद करते हुए कहा कि उनका योगदान अविस्मरणीय है और इस मौके को वे “घाव भरने का समय” मानते हैं.

किर्क के लिए ट्रम्प ने क्या कहा?

ट्रम्प ने आगे कहा कि यह विश्वास करना मुश्किल है कि ऐसा कुछ घट सकता है. आज का दिन बेहद कठिन और भावनात्मक होने वाला है. राष्ट्रपति ने माना कि किर्क की स्मृति में यह सभा न केवल उनके समर्थकों के लिए, बल्कि पूरे देश में संवाद और एकता का अवसर भी बनेगी.

किर्क की स्मृति में आयोजित इस समारोह में हजारों लोगों की भीड़ जुटने की उम्मीद है. इनमें उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, व्हाइट हाउस के वरिष्ठ अधिकारी और वह युवा पीढ़ी शामिल होगी, जो किर्क के रूढ़िवादी विचारों से गहराई से प्रभावित रही है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कई बार सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार किया है कि 2024 के चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित करने में किर्क की भूमिका बेहद अहम रही थी.

10 सितंबर को हुई थी हत्या

31 वर्षीय चार्ली किर्क की 10 सितंबर को यूटा के एक कॉलेज परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने अमेरिका में पहले से मौजूद गहरे राजनीतिक ध्रुवीकरण को और अधिक उभार दिया. हत्या के बाद देशभर में हिंसा, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और राजनीतिक शिष्टाचार पर बहस तेज़ हो गई है. आलोचकों का कहना है कि इस घटना के बाद ट्रंप इसे अपने राजनीतिक विरोधियों और आलोचकों की आवाज दबाने के औजार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्मारक कार्यक्रम फीनिक्स के पास स्थित स्टेट फार्म स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. यहीं पर किर्क का संगठन टर्निंग प्वाइंट भी संचालित होता है, जिसने युवाओं में दक्षिणपंथी विचारधारा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई है. यह संगठन कॉलेज परिसरों से लेकर राष्ट्रीय राजनीति तक रूढ़िवादी एजेंडा को आगे बढ़ाने के लिए जाना जाता है.

किर्क की मौत ने उनके समर्थकों और अनुयायियों को गहरे सदमे में डाल दिया है. वहीं, यह घटना अमेरिकी समाज में बढ़ती वैचारिक हिंसा और राजनीतिक असहिष्णुता की ओर भी गंभीर संकेत देती है. स्मारक सभा से पहले ही यह चर्चा जोर पकड़ चुकी है कि आने वाले दिनों में इस घटना का असर चुनावी माहौल और अमेरिकी राजनीति की दिशा पर भी साफ़ तौर पर देखा जा सकता है.

calender
21 September 2025, 09:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag