score Card

कतरी जेट के सवाल पर भड़के ट्रंप.... रिपोर्टर को किया बेइज्जत, कहा – 'तुम एक अपमान हो'!

व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने NBC के रिपोर्टर को फटकार लगाई. कतर से मिले बोइंग 747 जेट के बारे में सवाल पूछने पर ट्रंप ने रिपोर्टर को 'खराब रिपोर्टर' और 'अपमान' तक कह डाला. जानिए ट्रंप का गुस्सा आखिर किस वजह से फूटा और कैसे इस मामले ने बड़ा तूल पकड़ा!

Aprajita
Edited By: Aprajita

International: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं—इस बार वजह बना है कतर से मिला एक बोइंग 747 विमान और उस पर हुए सवाल-जवाब. व्हाइट हाउस की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब एक रिपोर्टर ने इस जेट के बारे में सवाल किया तो ट्रंप गुस्से में आग-बबूला हो गए. उन्होंने ना सिर्फ रिपोर्टर को खरी-खोटी सुनाई बल्कि NBC चैनल और उसके लीडरशिप पर भी तीखा हमला बोला.

कतरी जेट को लेकर सवाल, ट्रंप को आया गुस्सा

बात उस समय की है जब ट्रंप दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के साथ एक बैठक के बाद प्रेस से रूबरू हो रहे थे. उसी दौरान NBC के रिपोर्टर (संभावित तौर पर पीटर एलेक्जेंडर) ने कतर से मिले बोइंग 747 के बारे में सवाल पूछ लिया. ये वही विमान है जिसे अमेरिकी वायुसेना को अस्थायी एयर फोर्स वन के रूप में इस्तेमाल करने के लिए दिया गया है.

ट्रंप इस सवाल से भड़क गए और बोले, 'तुम किस बारे में बात कर रहे हो? तुम्हें यहां से चले जाना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा, 'ये NBC है जो असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करता है.'

'तुम एक अपमान हो' – ट्रंप की तीखी टिप्पणी

सवाल पूछने वाले रिपोर्टर को ट्रंप ने 'खराब रिपोर्टर' बताया और कहा कि उसमें रिपोर्टिंग की समझ ही नहीं है. उन्होंने NBC के मालिक ब्रायन रॉबर्ट्स और कंपनी की लीडरशिप पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 'उनकी जांच होनी चाहिए.' ट्रंप ने रिपोर्टर से कहा, 'तुम एक अपमान हो. अब तुमसे कोई सवाल नहीं लिया जाएगा.'

ट्रुथ सोशल पर दी सफाई

बाद में ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट Truth Social पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह विमान उनके लिए नहीं बल्कि अमेरिकी वायुसेना के लिए एक तोहफा है. उन्होंने कहा कि जब तक अमेरिका के नए बोइंग विमान नहीं आते, तब तक यह अस्थायी एयर फोर्स वन के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने लिखा, 'यह मेरे लिए नहीं, यह हमारी सरकार के लिए है.'

पेंटागन ने दी स्वीकृति, उठे सवाल

हालांकि पेंटागन ने इस विमान को स्वीकार कर लिया है लेकिन इस पर नैतिकता, विदेशी प्रभाव और वैधता को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने बयान दिया कि 'हम राष्ट्रपति के इस्तेमाल के लिए विमान को तैयार करने के लिए सभी सुरक्षा मानकों को अपनाएंगे.' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि 'विमान को सभी सरकारी नियमों के अनुसार स्वीकार किया गया है.'

calender
22 May 2025, 09:16 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag