ट्रंप ने भारत को ईरान समझकर किया कन्फ्यूज, फिर बोले- टैरिफ लगाने से रुका पाक युद्ध

Trump Iran trade deal confusion: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने टैरिफ के जरिए भारत-पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध रोका. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें धन्यवाद दिया. हालांकि, भारत ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि संघर्ष विराम सैन्य स्तर पर बातचीत से हुआ था.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Trump Iran trade deal confusion: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में नए आरोप और दावे दोहराए हैं, जिनमें उन्होंने यह कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित परमाणु युद्ध को रोकने के लिए टैरिफ (शुल्को का उपयोग) किया था. साथ ही, उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी व्यापार नीतियों ने उनके कार्यकाल में “आठ युद्धों” में से पाँच‑छह को समाप्त करने में मदद की है.

व्यापार नीतियों की शांति‑दृष्टि

जब उनसे पूछा गया कि क्या अमेरिका चीन के साथ एक लंबी व्यापार युद्ध की ओर बढ़ रहा है, तो ट्रंप ने अपनी टैरिफ रणनीति का बचाव किया. व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए, उन्होंने कहा कि हमने 100 प्रतिशत टैरिफ लागू किया है. अगर यह न होता, तो हमारी शक्ति क्या होती? हमारे पास रक्षा का कोई उपाय नहीं होता. वे बार-बार यह दावा करते हैं कि टैरिफ युद्धों को रोकने और वैश्विक शांति बनाए रखने में सहायक रहे हैं.

भारत, ईरान और पाकिस्तान

उनके बयानों में एक चौंकाने वाली बात यह है कि ट्रंप भारत को ईरान के साथ जोड़ते हुए कह गए कि वे ईरान के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं. उसमें पाकिस्तान भी शामिल है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा था. मैंने उनसे कहा कि मैं ईरान के साथ एक व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा हूं. पाकिस्तान भी शामिल होगा… फिर उन्होंने एक-दूसरे पर निशाना साधना शुरू कर दिया… मैंने कहा ‘क्या आप युद्ध करने वाले हैं?

ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने दोनों पक्षों को यह चेतावनी दी थी कि यदि वे युद्ध करेंगे, तो 200 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. अमेरिका उनके साथ व्यापार करना बंद कर देगा. उन्होंने आगे कहा कि 24 घंटे के भीतर युद्ध रुक गया.

शहबाज शरीफ की तारीफ

ट्रंप का कहना है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें धन्यवाद दिया कि उन्होंने लाखों लोगों की जान बचाई. उनके अनुसार, शरीफ ने सार्वजनिक रूप से यह कहा कि भारत‑पाकिस्तान के बीच एक परमाणु संघर्ष होने वाला था और उन्हें रोकना बेहद आवश्यक था.

शहबाज शरीफ ने गाजा शांति शिखर सम्मेलन में ट्रंप की भूमिका की प्रशंसा की और उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकित करने की घोषणा भी की. उन्होंने ट्रंप को शांति का प्रतीक कहा और उनके हस्तक्षेप को विश्व कल्याण के संदर्भ में बयानित किया.

भारत का विरोध

ट्रंप ने अपने भाषण में यह भी कहा कि आठ युद्धों में से, मैं कहूँगा कि टैरिफ ने सीधे तौर पर पांच या छह युद्धों के खत्म होने में भूमिका निभाई है. उनके इन दावों पर भारत सरकार ने लगातार यह साफ किया है कि कोई मध्यस्थता या अमेरिकी दबाव नहीं था. भारत का कहना है कि पाकिस्तान के साथ गतिरोध समाधान DGMO‑स्तर की प्रत्यक्ष बातचीत से हुआ था, न कि टैरिफ या व्यापार समझौतों से. भारत की विदेश मंत्रालय ने यह दोहराया है कि ट्रंप के दावे आधारहीन हैं और किसी भी तरह के व्यापार या टैरिफ विषयकों को उस चर्चाओं में शामिल नहीं किया गया था.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag