score Card

दिवाली 2025 से पहले घर की सफाई में बरतें खास सावधानी, जानें इसका धार्मिक महत्व और शुभ फल

Diwali 2025: इस साल धनतेरस 18 अक्टूबर को है और 20 को कार्तिक अमावस्या के दिन दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा. वैसे तो कहते हैं कि दिवाली से पहले घर की चकाचक सफाई कर लो, और पुरानी नेगेटिव एनर्जी वाली चीजों को बाहर निकाल फेंक देना चाहिए. तो चलिए जानते है क्या फेकना चाहिए और क्या नही. ताकि नया साल खुशियों से भर जाए.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Diwali 2025: इस वर्ष दिवाली 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी और इसके साथ ही घरों में साफ-सफाई का दौर जोरों पर है. हर कोई चाहता है कि त्योहार पर उनका घर न सिर्फ चमकता-दमकता दिखे बल्कि उसमें सकारात्मक ऊर्जा का भी संचार हो. ऐसे में लोग अपने घर से अनुपयोगी और बेकार की चीजें निकाल फेकते हैं लेकिन कई बार कुछ टूटी-फूटी चीजों को फेंकने में डर सा होता है कि कहीं इससे अशुभ तो नहीं होगा.

वास्तु शास्त्र के अनुसार कुछ विशेष टूटी हुई चीजें घर में न सिर्फ नकारात्मकता बढ़ाती हैं बल्कि धन, स्वास्थ्य और रिश्तों पर भी बुरा प्रभाव डाल सकती हैं. तो आइए जानते हैं दिवाली की सफाई करते समय किन वस्तुओं को तुरंत घर से बाहर कर देना चाहिए और किन्हें फेंकने से बचना चाहिए.

 टूटी हुई मूर्तियां

वास्तु शास्त्र के अनुसार टूटी हुई देवी-देवताओं की मूर्तियां घर में रखना अशुभ होता है. इन्हें साफ-सफाई के दौरान हटाकर किसी पवित्र जल स्त्रोत में विसर्जित करना चाहिए. घर में इनका रखा रहना पारिवारिक कलह और आर्थिक समस्याएं ला सकता है.

 टूटा फर्नीचर

टूटी हुई कुर्सियां, मेज या पलंग घर की ऊर्जा को प्रभावित करते हैं. खासकर, “टूटा हुआ बेड दांपत्य जीवन में तनाव बढ़ा सकता है.” ऐसे फर्नीचर को या तो मरम्मत कराएं या घर से हटा दें.

 टूटा शीशा

घर में टूटा हुआ शीशा या कांच रखना बहुत ही अशुभ माना जाता है. वास्तु में इसे दुर्भाग्य और नकारात्मकता का प्रतीक बताया गया है.” ऐसे कांच को तुरंत घर से बाहर निकाल देना चाहिए.

टूटे बर्तन

कई बार रसोई में दरार पड़े या टूटे हुए बर्तन नजर आ जाते हैं, जिन्हें लोग इस्तेमाल करते रहते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार, “ऐसे बर्तन धन की कमी और आर्थिक बाधाओं का कारण बन सकते हैं.

 खराब इलेक्ट्रॉनिक्स और घड़ियां

घर में खराब पड़े टीवी, मिक्सर या अन्य उपकरण नकारात्मकता बढ़ाते हैं. साथ ही, “बंद या खराब घड़ियां समय की रुकावट का प्रतीक मानी जाती हैं.” इन्हें या तो ठीक कराएं या बाहर कर दें.

 मरे या सूखे पौधे

घर की शोभा बढ़ाने वाले पौधे अगर मुरझा जाएं या सूख जाएं, तो उन्हें हटा देना चाहिए. “मरे हुए पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा फैलाते हैं और वातावरण को बोझिल बनाते हैं.” दिवाली से पहले इन्हें साफ कर देना चाहिए.

इन चीजों को दिवाली के दिन न फेंकें

कुछ वस्तुएं ऐसी होती हैं जिन्हें दिवाली के दिन हटाना या फेंकना अशुभ माना जाता है:-

जले हुए दीये

पुराना झाड़ू

पुराने सिक्के और कौड़ी

शंख

वास्तु के अनुसार इन वस्तुओं का संबंध लक्ष्मी के आगमन से जोड़ा जाता है, और इन्हें दिवाली के दिन हटाने से लक्ष्मी की कृपा कम हो सकती है.

Disclaimer: ये धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, JBT इसकी पुष्टि नहीं करता.

calender
16 October 2025, 08:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag