score Card

BRICS देशों पर 10% टैरिफ की चेतावनी, लेकिन ट्रंप प्रशासन ने फिलहाल लगाई रोक

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने BRICS देशों को अमेरिका विरोधी नीतियों से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी है. हालांकि, ट्रंप प्रशासन ने फिलहाल 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने से रोक लगा दी है. बताया गया है कि अगर BRICS देशों में से कोई भी राष्ट्र ऐसे कदम उठाता है जिसे अमेरिका विरोधी माना जाए, तो यह टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया जाएगा. ट्रंप के इस रुख ने वैश्विक व्यापार में एक नई तनातनी को जन्म दे दिया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तीखे बयान के बावजूद, ट्रंप प्रशासन फिलहाल BRICS देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने से पीछे हट गया है. हालांकि, यह चेतावनी दी गई है कि अगर BRICS का कोई सदस्य देश अमेरिका विरोधी नीतियों को अपनाता है, तो यह टैरिफ तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया जाएगा.

ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट करते हुए साफ कहा है कि जो भी देश "अमेरिका विरोधी" BRICS नीतियों के साथ खड़ा होगा, उस पर 10% का अतिरिक्त टैरिफ लगाया जाएगा. वहीं, BRICS देशों के बीच इस मुद्दे को लेकर हलचल तेज हो गई है, खासकर तब जब 9 जुलाई की समयसीमा नजदीक आ रही है, जिस दिन मौजूदा टैरिफ छूट की मियाद खत्म हो रही है.

अमेरिका की चेतावनी साफ

Reuters को दिए गए एक सूत्र के अनुसार, "एक रेखा खीच दी गई है. अगर कोई देश अमेरिका विरोधी नीति अपनाता है, तो उस पर टैरिफ लगाया जाएगा." यह चेतावनी ऐसे वक्त में आई है जब अमेरिका और कई BRICS देशों के बीच टैरिफ पर बातचीत अंतिम दौर में है. ट्रंप का कहना है, "जो भी देश BRICS की अमेरिका विरोधी नीतियों के साथ खड़ा होगा, उस पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगेगा. इसमें कोई छूट नहीं दी जाएगी." यह बयान रविवार देर रात Truth Social पर दिया गया, जब अमेरिका और BRICS देशों के बीच व्यापारिक वार्ताएं तेज थी.

भारत और इंडोनेशिया कर रहे अंतिम समय की कोशिशें

भारत और इंडोनेशिया जैसे BRICS सदस्य देश आखिरी समय पर अमेरिका से व्यापारिक समझौता करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि 9 जुलाई से पहले टैरिफ छूट की अवधि को बढ़ाया जा सके या नई शर्तें तय की जा सकें.

दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति रामाफोसा ने जताई नाराजगी

BRICS देशों की तरफ से अमेरिका की इस नीति पर नाराजगी जाहिर की गई है. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा ने इसे "निराशाजनक" करार दिया और कहा, "ऐसे देशों के खिलाफ प्रतिशोध नहीं होना चाहिए जो आपसी सहयोग की दिशा में बढ़ रहे हैं." उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की सरकारी मीडिया SABC से बातचीत में यह बात कही.

BRICS की संयुक्त प्रतिक्रिया

 व्यापार के नियमों का उल्लंघन" रियो डी जनेरियो में BRICS देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक प्रमुखों की बैठक में अमेरिका की तरफ से एकतरफा टैरिफ लगाने की निंदा की गई. उनकी साझा घोषणा में कहा गया. ऐसे कदम व्यापार को विकृत करते हैं और WTO नियमों के खिलाफ हैं. हम नियम आधारित बहुपक्षीय व्यापार व्यवस्था के पक्षधर हैं.

जापान और दक्षिण कोरिया पर ट्रंप का हमला

ट्रंप प्रशासन ने BRICS के अलावा जापान और दक्षिण कोरिया पर भी सीधा प्रहार किया है. राष्ट्रपति ट्रंप ने इन दोनों एशियाई सहयोगी देशों पर 25% नया टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है. यह घोषणा भी Truth Social पर पोस्ट किए गए पत्रों के ज़रिए हुई, जो सीधे जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग को संबोधित थे. ट्रंप ने चेताया कि अगर आपने बदले में टैरिफ बढ़ाने की कोशिश की, तो आप जितना बढ़ाएंगे, उतना ही हम अपने 25% में जोड़ देंगे.

calender
08 July 2025, 08:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag