ट्रंप ने ब्राजील पर बरसाया टैरिफ का तूफान, लगाया 50% टैक्स
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार असंतुलन को लेकर ब्राजील समेत आठ देशों पर नया टैरिफ लगाया है. ब्राजील पर 50% शुल्क लगाया गया है, जबकि अन्य देशों पर 20% से 30% तक का शुल्क तय हुआ है. ट्रंप ने BRICS देशों को भी 10% टैरिफ की चेतावनी दी है और मेड इन USA को बढ़ावा देने की बात कही है.
Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार असंतुलन का हवाला देते हुए आठ देशों पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इसमें सबसे बड़ा झटका ब्राजील को 50% शुल्क के रूप में मिला है. ट्रंप ने कहा, "ब्राजील के साथ हमारा व्यापार बेहद अनुचित है, इसे सुधारना जरूरी है." इसके अलावा अल्जीरिया, इराक, श्रीलंका और लीबिया पर 30%, ब्रुनेई और मोल्दोवा पर 25% तथा फिलीपींस पर 20% टैरिफ लागू किया गया है, जो 1 अगस्त से प्रभावी होंगे. ट्रंप ने BRICS देशों को भी चेतावनी दी है, "जो कोई भी BRICS में है, उन्हें जल्द ही 10 प्रतिशत शुल्क देना होगा." उन्होंने BRICS पर डॉलर को वैश्विक मानक से हटाने की साजिश का आरोप लगाया. ट्रंप ने साफ कहा, "अगर कोई डॉलर की जगह लेने की कोशिश करेगा, तो उसे इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी."


