score Card

भारत से खफा ट्रंप ने शहबाज से मिलाया हाथ, पाकिस्तान के साथ पक्की की तेल डील

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान के साथ एक नए व्यापार और तेल साझेदारी समझौते का ऐलान किया. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के तेल भंडारों को विकसित करने में मदद करेगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Trump Pakistan oil deal: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा ऐलान करते हुए पाकिस्तान के साथ एक नए व्यापार समझौते और तेल साझेदारी की घोषणा की है. यह बयान उस समय आया जब ट्रंप ने भारत से आयात होने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाने और अतिरिक्त जुर्माने की घोषणा की. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर वहां के विशाल तेल भंडारों का विकास करेंगे और संभव है कि भविष्य में पाकिस्तान भारत को भी तेल बेचे.

ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब उन्होंने भारत पर रूस से तेल खरीद और अन्य व्यापार प्रतिबंधों के कारण नई टैरिफ नीति लागू की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर इस डील को लेकर विस्तार से जानकारी दी और इसे अमेरिका के व्यापार घाटे को कम करने की दिशा में बड़ा कदम बताया.

अमेरिका-पाकिस्तान के बीच तेल डील

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक डील पूरी की है, जिसके तहत अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर उनके विशाल तेल भंडारों का विकास करेंगे. कौन जानता है, शायद एक दिन वे भारत को भी तेल बेचेंगे!"

ट्रंप के अनुसार, इस डील के तहत अमेरिका की एक तेल कंपनी को जिम्मेदारी दी जाएगी जो पाकिस्तान के ऊर्जा संसाधनों के विकास में सहयोग करेगी. हालांकि उन्होंने किसी कंपनी का नाम या परियोजना के आरंभ की समयसीमा साझा नहीं की.

भारत पर क्यों लगाए गए टैरिफ?

ट्रंप ने भारत से आने वाले आयात पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त दंडात्मक शुल्क लागू करने की घोषणा की, जो 1 अगस्त से प्रभावी होंगे. उन्होंने इसके पीछे भारत द्वारा रूस से तेल खरीद जारी रखने और व्यापार प्रतिबंधों की अनदेखी को कारण बताया. ट्रंप ने कहा, "भारत के साथ व्यापार का संतुलन ठीक नहीं है और यह कदम अमेरिका के हित में है."

व्यापार घाटा कम करने की रणनीति

ट्रंप ने अपने पोस्ट में बताया कि वह दुनिया के कई देशों के नेताओं से बात कर रहे हैं और सभी अमेरिका को बेहद खुश करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "ये सभी डील अमेरिका के व्यापार घाटे को बहुत बड़े स्तर पर कम करने में मदद करेंगी." 

ट्रंप ने संकेत दिया कि दक्षिण कोरिया जैसे देश भी टैरिफ में छूट की पेशकश कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा, "दक्षिण कोरिया अभी 25% टैरिफ पर है, लेकिन उन्होंने उसे घटाने का प्रस्ताव दिया है. मैं उनकी बात सुनने के लिए तैयार हूं." इसके अलावा उन्होंने बताया कि कई अन्य देश भी अमेरिका के साथ टैरिफ डील के लिए इच्छुक हैं और जल्द ही पूरी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री की पुष्टि

पिछले सप्ताह पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने भी इस संभावित डील की पुष्टि की थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिका और पाकिस्तान व्यापार समझौते के बेहद करीब हैं. उनकी मुलाकात अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से हुई थी, जिसके बाद दोनों देशों की ओर से व्यापार, खनिज और खनन क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई.

calender
31 July 2025, 08:17 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag