ट्रंप ने भारत को दिया तगड़ा झटका... लगाया 25% टैरिफ, जुर्माना भी ठोका
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ और रूस से तेल व सैन्य खरीद के चलते अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा की है. उन्होंने भारत की ऊंची टैरिफ दरों और रूस से बढ़ते संबंधों को अमेरिका के खिलाफ बताया.

Trump Tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भारत अब 1 अगस्त से अमेरिका को 25% टैरिफ चुकाएगा. इसके साथ ही, रूस से तेल और सैन्य साजो-सामान की खरीदारी को लेकर भारत पर अतिरिक्त जुर्माना भी लगाया जाएगा. ट्रंप ने ये जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर साझा की.
ट्रंप के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच सालों से व्यापार बहुत कम रहा है क्योंकि भारत की टैरिफ दरें बेहद ऊंची हैं और वहां नॉन-मॉनेटरी ट्रेड बैरियर्स भी बेहद जटिल और आपत्तिजनक हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत रूस से भारी मात्रा में तेल और सैन्य उपकरण खरीद रहा है, जो अमेरिका की यूक्रेन युद्ध के खिलाफ मुहिम को कमजोर करता है.
India will pay 25 per cent tariff plus penalty for buying Russian oil: Trump
— ANI Digital (@ani_digital) July 30, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/oaaEV3bu5c#DonaldTrump #Tariff #India #Russianoil pic.twitter.com/XZWiP1S5f1
'अतिरिक्त जुर्माना भी चुकाना होगा': ट्रंप
उन्होंने ये भी जोड़ा कि भारत अब 1 अगस्त से 25% का टैरिफ देगा और ऊपर से अतिरिक्त जुर्माना भी चुकाना होगा, जो उसके रूस के साथ रिश्तों की कीमत होगी. ट्रंप ने लिखा कि भारत लंबे समय से अपनी सैन्य जरूरतों के लिए रूस पर निर्भर रहा है और वर्तमान में रूस से ऊर्जा का सबसे बड़ा खरीदार है. वे रूस से भारी मात्रा में सैन्य उपकरण खरीदते रहे हैं और चीन के साथ मिलकर ऊर्जा के सबसे बड़े खरीदार हैं, ऐसे समय में जब पूरी दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं बंद करे, ये सभी बातें ठीक नहीं हैं!
1 अगस्त से लागू होगी नई दर
ट्रंप ने स्पष्ट किया कि यह टैरिफ और जुर्माना 1 अगस्त से लागू होगा. उन्होंने अमेरिकी नागरिकों और वैश्विक समुदाय से इस मुद्दे पर ध्यान देने की अपील की और अपनी बात 'MAGA!' (Make America Great Again!) के नारे से समाप्त की.
एक अन्य पोस्ट में ट्रंप ने अमेरिका और भारत के बीच भारी व्यापार घाटे को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि भारत अमेरिका पर बहुत ज्यादा शुल्क लगाता है, जो अनुचित है.
ट्रंप ने पहले ही दी थी चेतावनी
गौरतलब है कि ट्रंप ने मंगलवार को ही संकेत दिए थे कि वे भारत पर 20 से 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि भारत एक अच्छा मित्र रहा है, लेकिन वो अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है… आप ऐसा नहीं कर सकते. इससे पहले इसी महीने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि भारत किसी भी व्यापार समझौते को समय सीमा के दबाव में नहीं करता और वो तभी डील स्वीकार करेगा जब वह राष्ट्रीय हित में हो और पूरी तरह निष्कर्षित हो जाए.
पहले 26% था प्रस्तावित, अब हुआ 25%
ट्रंप के ‘लिबरेशन डे’ ऐलान में भारत को शुरू में 26% टैरिफ चुकाना था, लेकिन वैश्विक दबाव के बीच अमेरिका ने 90 दिनों की मोहलत दी थी. ये डेडलाइन 9 जुलाई को समाप्त हुई और 1 अगस्त तक का एक और विस्तार दिया गया. लेकिन भारत द्वारा अंतिम समझौता तय ना होने पर अब ये फैसला लिया गया है.


