score Card

ट्रंप ने BRICS पर दी 10% टैरिफ लगाने की धमकी, कहा- जल्द होगी टूट

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी है. इस बार उनका निशाना उभरती अर्थव्यवस्थाओं का संगठन BRICSबना है. ट्रंप ने BRICS देशों को लेकर तीखा हमला करते हुए 10% टैरिफ लगाने की धमकी दी है और दावा किया है कि “यह संगठन जल्दी ही खत्म हो जाएगा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका के राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर BRICS समूह पर तीखा हमला बोला है. व्हाइट हाउस में क्रिप्टोकरेंसी संबंधी कानून पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने BRICS देशों को चेतावनी दी कि अगर वे अमेरिकी डॉलर की वैश्विक स्थिति को चुनौती देने की कोशिश करते हैं, तो अमेरिका उन पर 10 प्रतिशत का आयात शुल्क लगाएगा. उन्होंने BRICS को एक "तेजी से खत्म होता समूह" बताते हुए तंज कसा और दावा किया कि उनकी धमकियों से समूह के सदस्य देशों में डर फैल गया है.

BRICS डॉलर को खत्म करना चाहता है

डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया कि BRICS समूह जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका और कुछ नए सदस्य शामिल हैं. अमेरिकी डॉलर की वैश्विक प्रभुत्व को खत्म करने की साजिश कर रहा है. उन्होंने कहा कि BRICS, वे डॉलर की सत्ता को खत्म करना चाहते हैं, डॉलर का स्टैंडर्ड खत्म करना चाहते हैं. जब मैंने इनके बारे में सुना, तो मैंने उन्हें बहुत, बहुत सख्ती से मारा. ट्रंप ने चेताया कि अगर BRICS वास्तव में किसी अर्थपूर्ण ढांचे में एकजुट होने की कोशिश करेगा, तो अमेरिका उसे बहुत जल्द खत्म कर देगा.

BRICS देश डर गए हैं, मिलना तक नहीं चाहते

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उनके कड़े रुख और टैरिफ की धमकी से BRICS नेताओं की एकता टूट गई है. उन्होंने कहा, वे टैरिफ नहीं चाहते थे. वे डर गए हैं, लगभग मिलना ही नहीं चाहते. ट्रंप के मुताबिक, अगर कोई नया व्यापार समझौता नहीं हुआ, तो 1 अगस्त से प्रस्तावित टैरिफ लागू किए जा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह जल्द ही संबंधित देशों को टैरिफ दरों के बारे में आधिकारिक पत्र भेजेंगे.

ब्राजील को निशाने पर लिया

ट्रंप ने विशेष रूप से ब्राजील को टारगेट किया है और घोषणा की है कि अगस्त से ब्राज़ील से आयातित वस्तुओं पर 50% तक टैरिफ लगाया जाएगा. यह कदम BRICS के खिलाफ उनकी आक्रामक रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

डिजिटल डॉलर पर फिर जताई आपत्ति

इसी संबोधन में ट्रंप ने एक बार फिर अमेरिकी सेंट्रल बैंक की डिजिटल करेंसी के विचार को खारिज किया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मेरे कार्यकाल में यह कभी नहीं होगा.

BRICS की प्रतिक्रिया और आगे की योजना

BRICS नेताओं ने ट्रंप के आरोपों को निराधार बताया है और स्पष्ट किया है कि यह समूह अमेरिका विरोधी नहीं है. हालांकि, BRICS देशों ने एक साझा करेंसी की योजना को टालते हुए "BRICS Pay" नामक एक क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट सिस्टम को आगे बढ़ाया है, जो सदस्य देशों को अपनी स्थानीय मुद्राओं में व्यापार करने में सक्षम बनाएगा.

calender
20 July 2025, 10:58 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag